पंजाबः किसानों ने खोला मोर्चा, दफ्तर के बाहर लगाया पक्का धरना, देखें वीडियो

पंजाबः किसानों ने खोला मोर्चा, दफ्तर के बाहर लगाया पक्का धरना, देखें वीडियो

बठिंडाः किसान यूनियन एकता उग्राहा की ओर से बठिंडा के डिप्टी कमिश्नर दफ्तर के बाहर दिन-रात पक्का धरना लगा दिया गया है। वहीं लोकसभा चुनाव के दौरान पंजाब में किसान संगठन बीजेपी का विरोध किया जा रहा हैं। इस दौरान किसानों का कहना है कि अगर पंजाब सरकार किसानों की मांगें पूरी नहीं करती है तो किसान यूनियन पंजाब में भी आम आदमी पार्टी का विरोध करेगी। पिछले दिनों आई तेज हवा और बारिश के कारण किसानों की गेहूं की फसल बुरी तरह बर्बाद हो गई।

किसानों का कहना हैकि अभी तक पंजाब सरकार ने मुआवजा नहीं दिया है। वहीं गांवों में पशुओं की बीमारी से होने वाली मौतों पर भी किसानों को मुआवजा नहीं मिला। किसानों का कहना है कि इन्हीं मांगों को लेकर हमने बठिंडा के डिप्टी कमिश्नर दफ्तर के बाहर धरना दिया है, ये धरना तब तक जारी रहेगा जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं हो जातीं।