पंजाबः दूध की फैक्टरी में पुलिस की रेड, दो काबू

पंजाबः दूध की फैक्टरी में पुलिस की रेड, दो काबू

लहरागागाः जिले में पुलिस ने दूध फैक्ट्री पर रेड की है। यह छापेमारी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर की थी। इस दौरान स्थानीय पुलिस ने एक दूध फैक्ट्री पर छापेमारी कर बड़ी मात्रा में नकली दूध, केमिकल, रिफाइंड, पाउडर और कच्चे माल के साथ दो लोगों को काबू किया है। डीएसपी पुष्पिंदर सिंह ने बताया कि सिटी प्रभारी कश्मीर सिंह पुलिस पार्टी सहित खेल स्टेडियम में मौजूद थे। इस दौरान उन्हें मुखबिर ने सूचना दी कि दूध की फैकटरी में नकली दूध का काम चल रहा है।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर फैक्टरी से 28 हजार लीटर नकली दूध, 8 से 10 क्विंटल नकली दूध तैयार करने के लिए दो वाहन व कच्चा माल समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि डेयरी मालिक फरार हो गया है। डीएसपी पुष्पिंदर सिंह ने कहा है कि पुलिस ने उक्त व्यक्तियों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर दूध के नमूने लिए हैं और उन्हें परीक्षण के लिए लैब में भेज दिया है।