पंजाब : पुलिस ने 2 किलो हेरोइन सहित 2 किए गिरफ्तार, देेखें वीडियो

पंजाब : पुलिस ने 2 किलो हेरोइन सहित 2 किए गिरफ्तार, देेखें वीडियो

नगदी और कार बरामद

अमृतसर : पाकिस्तान से लगातार ड्रोन के जरिए हेरोइन की खेप भारत भेजी जा रही है। लेकिन भारतीय सेना और पंजाब पुलिस पाकिस्तान की इन हरकतों को नाकाम करती रहती है। वहीं बीते दिन भी पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए हेरोइन की खेप भारत भेजी गई थी। पुलिस ने हेरोइन की खेप ले जा रहे 2 युवकों को काबू किया है। पुलिस ने हेरोइन सहित 2 तस्करों को काबू किया है। जानकारी के अनुसार 2 किलो हेरोइन (करीब 14 करोड़ रुपए) बरामद की हैं। थाना घरिंडा के मुख अफसर को गुप्त सूचना मिली थी की एक सफेद रंग की ऑल्टो पीबी02 डीएक्स 9106 में आरोपी हेरोइन सप्लाई करते हैं। पुलिस ने एक आरोपी से 7000 रुपये और दूसरे आरोपी से 8000 रुपये ड्रग मनी बरामद की गई है। इस हेरोइन को वो पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए मंगवाते हैं और फिर आगे बेचते हैं। अगर आज भी नाका लगाया जाए और चेकिंग की जाए तो आरोपी पकड़े जा सकते हैं। सूचना के बाद घरिंडा पुलिस की ओर से पुल ड्रेन लोहा पर नाका लगाया गया और गाड़ियों की चेकिंग शुरू की गई। इस दौरान सब डिवीजन अटारी सुखजिंदर सिंह भी अपनी टीम के साथ पहुंच गए।

चेकिंग के दौरान ही वहां पर आरोपी गाड़ी में सवार होकर सामने से आ रहे थे। जिसके बाद आरोपियों को रुकने का इशारा किया गया। रुकने के इशारे को देखकर आरोपियों ने गाड़ी की स्पीड और बढ़ा दी। आरोपियों ने पहले पुलिस पर ऑल्टो कार चढ़ाने की को कोशिश की तो पुलिस मुलाजिमों ने भाग कर अपनी जान बचाई। उसके बाद आरोपी गाड़ी लेकर फरार हो गए। उसके है पुलिस ने अपनी गाड़ी में आरोपियों का पीछा किया और तेज रफ्तार होने के कारण आरोपियों की कार गुरुद्वारा सलतानी साहिब के नजदीक एक पेड़ से टकरा गई और पलट गई। जिसके बाद पीछे से आ रही पुलिस फोर्स ने उन्हें काबू कर लिया।