पंजाबः नेशनल चेंपियनशिप में इस जिले के खिलाड़ियों ने जीते 2 स्वर्ण, 4 रजत और 3 कांस्य पदक 

पंजाबः नेशनल चेंपियनशिप में इस जिले के खिलाड़ियों ने जीते 2 स्वर्ण, 4 रजत और 3 कांस्य पदक 

विजेता खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित

पठानकोटः नासिक में हुई सीनियर नेशनल ताइक्वांडो चेंपियनशिप में पठानकोट के खिलाड़ियों ने 2 स्वर्ण, 4 रजत और 3 कांस्य पदक जीते हैं। वीरवार को उउनके पठानकोट पहुंचने पर उनको कमल ताइक्वांडो अकादमी और पठानकोट ताइक्वांडो एसोसिएशन ने सम्मानित किया। जिलाध्यक्ष डॉ. संजीव सलारिया और जिला कोच कमल कौशल ने बताया कि बीते दिन महाराष्ट्र, नासिक के डिवीजनल स्पोर्टस कॉम्प्लेक्स में इंडिया ताइक्वांडो की ओर से 2 दिवसीय सीनियर नेशनल ताइक्वांडो (कुर्गी/पुमसे) चेंपियनशिप करवाई गई थी। जिसमें देश भर से खिलाड़ी पहुंचे थे।

इसी चेंपियनशिप में ताइक्वांडो स्पोर्टस एसोसिएशन पंजाब की ओर से हिस्सा लेने पहुंचे पठानकोट की महक और इश्मत की जोड़ी ने अंडर-30 प्रतिसपर्दा में 2 स्वर्ण पदक हासिल किए। वहीं, महिला टीम अंडर-30 पुमसे में पठानकोट की महक, मीना देवी और पलक ने रजत पदक जीता। इसके अलावा, व्यक्तिगत पुमसे महिला प्रतिस्पर्दा में मीना कुमारी ने रजत पदक अपने नाम किया।

वहीं, पुरुष टीम अंडर-30 पुमसे में पठानकोट के नितिन, मेहुल और योगेश कुमार ने कांस्य पदक जीत पठानकोट का नाम रोशन किया। कमल ताइक्वांडो अकादमी और पठानकोट ताइक्वांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. संजीव सलारिया, जिला कोच कमल कौशल और टीम मैनेजर सोमी ने विजेता खिलाड़ियों के पठानकोट पहुंचनने पर उन्हें सम्मानित किया। वहीं, विजेता खिलाड़ियों ने अपनी जीत का श्रेय जिला कोच कमल कौशल और जिला प्रधान डॉ. संजीव सलारिया को दिया।