पंजाब : गंदगी व कूड़े के ढेर से परेशान लोगों ने की नारेबाजी, देखें वीडियो

पंजाब : गंदगी व कूड़े के ढेर से परेशान लोगों ने की नारेबाजी, देखें वीडियो

गुरदासपुर : धारीवाल श्मशान घाट के पास बने कूड़े के ढेर को लेकर शिव सेना हिंदुस्तान पंजाब के चेयरमैन रोहित अबरोल अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंचे। नगर परिषद धारीवाल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वहीं नगर परिषद के अधिकारियों से बार-बार संपर्क करने के बावजूद भी कोई भी अधिकारी कैमरे के सामने आने को तैयार नहीं है। बातचीत के दौरान चेयरमैन रोहित अबरोल ने कहा कि यहां पिछले दस साल से कूड़े के बड़े-बड़े पहाड़ खड़े हैं। दुर्गंध से कई तरह की बीमारियां फैल रही है। जबकि नगर परिषद इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है।

हर बार कहा जाता है कि मशीनें आ रही हैं, लेकिन दिन-ब-दिन कूड़े का यह पहाड़ बढ़ता ही जा रहा है। शिव सेना हिंदुस्तान पंजाब के चेयरमैन रोहित अबरोल ने चेतावनी दी कि अगर एक महीने के अंदर इस कूड़े के पहाड़ को यहां से नहीं हटाया गया तो वह अपनी पार्टी शिव सेना हिंदुस्तान की ओर से इस जगह पर बड़ा संघर्ष शुरू करेंगे। रानियां गांव के निवासी किसान गुर केवल सिंह ने बताया कि उनकी जमीन कूड़े के ढेर के बहुत करीब है और उन्हें बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। प्लास्टिक के लिफाफे उड़कर उनके खेतों में आ जाते हैं और उनकी फसलें खराब हो जाती हैं। उन्होंने भरे मन से कहा कि नगर परिषद से संपर्क किए कई साल हो गए, लेकिन इस कूड़े की समस्या का समाधान नहीं हो रहा है।