पंजाबः अब इस यूनिवर्सिटी में प्रोफेसरों और कर्मियों ने किया रोष प्रदर्शन, देखें वीडियो

पंजाबः अब इस यूनिवर्सिटी में प्रोफेसरों और कर्मियों ने किया रोष प्रदर्शन, देखें वीडियो

फिरोजपुरः पंजाब में लगातार जगह जगह पर मुलाजिमों द्वारा प्रदर्शन करने के मामले सामने आ रहे है। वहीं अब ताजा मामला फिरोजपुर में शहीद भगत सिंह स्टेट टेक्निकल यूनिवर्सिटी से सामने आया है। जहां आज प्रोफेसर और मुलाजमों की तरफ से रोष प्रदर्शन किया गया। इस दौरान प्रोफेसर और मुलाजमों ने कहा कि उनकी 6 महीने की बकाया सैलरी अभी तक नहीं मिली है। इसी के साथ उनका इंक्रीमेंट भी रोक दिया गया है। मुलाजिमों ने कहा कि सरकार को इस तरफ ध्यान देना चाहिए कि उनका गुजारा कैसे होगा।

उन्होंने कहा कि उन्हें 6 महीने की बकाया सैलरी नहीं मिली है। मुलाजिमों के अनुसार सरकार ने आते ही बजट में 15 से 30 करोड रुपए यूनिवर्सिटी का बजट किया था, लेकिन उसके बाद फिर 30 से 15 करोड़ पर ले आए। प्रोफेसर और मुलाजमों ने कहा कि सरकार को इस तरफ ध्यान देना चाहिए हम बच्चों को पढ़ाते हैं उनका अच्छा भविष्य बनाने के लिए लेकिन हमारे साथ ही ऐसा क्यों हो रहा है। प्रोफेसर और मुलाजमों ने मांग की है कि सरकार को यूनिवर्सिटी का बजट फिर 30 से 15 करोड़ ही किया जाए।