पंजाबः अब सीएम मान और सुखबीर बादल में सोशल-मीडिया पर छिड़ी जंग

पंजाबः अब सीएम मान और सुखबीर बादल में सोशल-मीडिया पर छिड़ी जंग

चंडीगढ़ः पूर्व वित्त मंत्री मनप्रीत बादल के बाद अब अकाली दल के प्रधान के साथ सोशल मीडिया पर सीएम भगवंत मान में जंग छिड़ गई है। इस दौरान ने जहां सीएम मान ने सोशल मीडिया पर सुखबीर बादल की फोटो पोस्ट कर पर तंज कसा है, वहीं सुखबीर बादल ने सीएम की वीडियो डालकर सीएम मान को जवाब दिया है। दरअसल, भगवंत मान ने सुखबीर बादल होली के पर्व की फोटो पोस्ट करके सुखबीर बादल को सिख धर्म के मुद्दई करार दिया है, वहीं पर जवाब में सुखबीर बादल ने भगवंत मान की पुरानी वीडियो शेयर कर शराबी ड्राइवर लिख दिया।

बता दें कि इन दिनों सीएम मान किसी को भी बख्श नहीं रहे हैं। चाहे वह पंजाब के राज्यपाल ही क्यों न हों। अब नया तंज उन्होंने विरोधी पार्टी शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल पर कसा है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सुखबीर की होली खेलतेकी फोटो ट्वीट की है। साथ में लिखा है यह आज कल सिख मामलों के मुद्दई बने हुए हैं। 

सीएम मान ने यहीं पर ही नहीं रुके बल्कि अपने स्वभाव के अनुसार उन्होंने आगे मजाकिया लहजे में लिखा है नइयों लबणे लाल गवाचे, मिट्टी न फरोल जोगिया। ( जो लाल गुम गए हैं वह अब नहीं मिलेंगे। ऐसे ही मिट्टी को आगे पीछे कर मत तलाश)। उन्होंने यह तंज सुखबीर बादल पर इसलिए कसा है क्योंकि उन्होंने पिछले दिनों एसजीपीसी और श्री हरिमंदिर से साहिब से गुरवाणी का मुद्दा उठाया था तो सुखबीर बादल पंथक राजनीति पर उतर आए थे।

वहीं दूसरी ओर सीएम मान के ट्वीट के बाद शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल भी उन्हें जवाब दिया है। थाली में मुंह डाल कर खाना खाते भगवंत मान की वीडियो अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करते हुए लिखा है कि आज कल पंजाब इनके हाथों में है। साथ में लिखा है स्टेट और स्टेज में बहुत फर्क होता है। मुख्यमंत्री पर तंज कसा है कि यदि ड्राइवर हो शराबी दारु बाज फिर सवारी अपनी जान और सामान की अपने आप ही है जिम्मेवार।