पंजाब : नरेगा मजदूरों ने अपनी मांगो को लेकर की रोष रैली, देखें वीडियो

पंजाब : नरेगा मजदूरों ने अपनी मांगो को लेकर की रोष रैली, देखें वीडियो

मोगा : केंद्र की मोदी सरकार को चलता करने के लिए कीर्ति लोगों का आगे आना जरुरी है। ताकि मजदूर वर्ग को बचाया जा सके। लेकिन जैसे जैसे मशीनी युग आगे आ रहा है, वही मजदूर वर्ग को पीछे किया जा रहा है। नरेगा मजदूरों द्वारा अपनी मांगो को लेकर दाना मंदी में जिले भर के हजारों नरेगा मजदूरों द्वारा रोष रैली की गई। जिसमे इंटेक यूनियन के जिले के नेता भी शामिल हुए। नरेगा मजदूरो की मांग है, कि उनका काम 200 दिन पूरा निश्तित किया जाए और उनकी दिहाड़ी भी एक हजार रूपये की जाए और नरेगा के फंड राशि का अनुपत भी 60..40 किया जाए।

नेताओं ने कहा था की भाजपा सरकार साल में 2 करोड़ नौकरियां देने का वायदा करके आई थी। लेकिन कोई नौकरी नहीं दी गई वही जब नरेगा मजदूर अपनी मांगो को पूरा करवाने के लिए, मंडी से रैली के रूप में निकले तो डिप्टी कमिश्नर दफ्तर के बाहर उन्हें रोक लिया गया और मांग पत्र देंने के लिए अंदर नहीं जाने दिया गया। इस मौके पर मजदूरों की पुलिस प्रशासन के साथ धक्का मुक्की भी हुई और मजदूरों को गेट फांद आकर आगे जाना पड़ा। वहीं पुलिस ने कंट्रोल भी किया लेकिन मजदूर नहीं रुके और गेट के आगे डटे रहे।