पंजाबः तीसरी कक्षा का लापता बच्चा हुआ बरामद, सामने आया ये कारण, देखें वीडियो

पंजाबः तीसरी कक्षा का लापता बच्चा हुआ बरामद, सामने आया ये कारण, देखें वीडियो

लुधियानाः सुभाष नगर स्थित ग्रीनलैंड स्कूल का तीसरी कक्षा का छात्र लापता हो गया। जिसे पुलिस ने बरामद कर परिजनों को सौंप दिया है। इस मामले के दौरान सामने आया कि बच्चे ने छुट्टियों दौरान स्कूल की ओर से दिया गया काम पूरा नहीं किया था। जिसके चलते बच्चा घर से स्कूल जाने की बजाए कहीं ओर चला गया। इस दौरान बच्चे का बैग स्कूल में पड़ा मिला। जिसको लेकर स्कूल प्रबंधंकों ने मामले की सूचना पुलिस और परिजनों को दी। जिसके बाद परिजन स्कूल पहुंचे और हंगामा किया। हालांकि बाद में पुलिस ने बच्चे को बरामद कर परिवार को सौंप दिया और पूरा मामला खुल गया।

बता देंकि सुभाष नगर इलाके में स्थित ग्रीनलैंड स्कूल में तीसरी कक्षा में पढ़ने वाला 10 साल का लड़का छुट्टियों में स्कूल द्वारा दिया गया काम न करने के कारण अपना बैग क्लास में ही छोड़कर कहीं चला गया था। इस बीच स्कूल के बाहर बच्चे के परिजनों ने आरोप लगाया कि उनके परिवार के 8 बच्चे इस स्कूल में पढ़ते हैं। लेकिन आज उनके परिवार का एक बच्चा यहां से गायब हो गया। इस दौरान उन्होंने स्कूल प्रबंधन और वहां मौजूद सुरक्षा गार्डों पर सवाल उठाए गए। हालांकि, बाद में पुलिस ने बच्चे को बरामद कर लिया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि बच्चे ने स्कूल का काम नहीं किया था। जिसके कारण वह स्कूल से भाग गया। वहीं स्कूल की जिम्मेदारी के बारे में उन्होंने जांच करने की बात कही।