पंजाबः बदमाशों ने बेरहमी से की युवक से मारपीट, तोड़ी टांगे 

पंजाबः बदमाशों ने बेरहमी से की युवक से मारपीट, तोड़ी टांगे 

लुधियानाः  बस्ती जोधेवाल चौक के पास युवक से बेरहमी से मारपीट करने का मामला सामने आया है। जहां युवक ने आरोप लगाए है कि किसी रिश्तेदार से मिलकर वापस बाइक पर घर जा रहा था। इस दौरान बस्ती जोधेवाल चौक के करीब 10 से 12 बदमाशों ने उसे घेर लिया। उससे पूरी रात गांव चौंता में उन लोगों ने मारपीट की। पीड़ित का आरोप है कि  पूरी रात गांव चौंता में उन लोगों ने उसके साथ मारपीट की। जिसके बाद उन्होंने उसे सड़क पर उसे उठा-उठा कर फेंका। बीच सड़क उसे लेटा कर उसकी टांग 2 जगह से तोड़ दी। इसके बाद बदमाश सुबह उसे अस्पताल लेकर पहुंचे और स्टाफ को कहा कि युवक सड़क हादसे का शिकार हुआ है और वह घायल हालत में पड़ा हुआ था। इसके बाद बदमाश वहां से फरार हो गए। दोपहर बाद युवक को होश आया। बदमाशों ने युवक की बाइक, मोबाइल और जूते भी अपने पास रख लिए हैं।

बहादुरके रोड पर रहने वाले घायल कुलविंदर ने बताया कि वह ड्राइवर है और 2014 में उसके खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज हुआ था। बाद में दूसरे पक्ष के साथ उनका समझौता हो गया था। एक दिन पहले वह अपने रिश्तेदार से मिलकर घर लौट रहा था। बस्ती जोधेवाल थाना के कुछ दूर चौक पर युवकों ने उसे घेर लिया। हमलावर एक बाइक और ई-रिक्शा में आए थे। हमलावर उससे मारपीट कर ई-रिक्शा में डालकर हैबोवाल थाना लेकर गए, जहां उसकी हालत गंभीर होने पर पुलिस ने पहले उसका इलाज करवाने की बात कही। बदमाश पुलिस के सामने उसे लूटपाट करने वाला साबित करने में जुटे थे।

कुलविंदर ने बताया कि अस्पताल ले जाने की बजाए उसे हमलावर गांव चौंता ले गए। सड़क पर लेटाकर उसकी टांग के ऊपर चढ़ कर एक युवक ने उसकी टांग तोड़ी। इसके बाद वह उसे एक मकान में ले गए। पूरी रात उसे एक कमरे में बंद रखा। इसके बाद बदमाशों ने थाना कूमकलां की पुलिस को फोन किया। वहां भी पीसीआर दस्ते को गलत जानकारी देकर बदमाश उसे चोर कहने लगे। हालत गंभीर देखते हुए सुबह एसेंट कार में 2 महिलाओं के साथ हमलावर उसे सिविल अस्पताल यह कहकर दाखिल करवाकर गए कि वह सड़क हादसे में घायल है। कुलविंदर की पत्नी खुशी ने बताया कि उसके पति की हालत अभी भी नाजुक है। वहीं थाना हैबोवाल के एसएचओ बिट्‌टन कुमार ने बताया कि अभी मामला उनके ध्यान में नहीं है।