पंजाबः विवादों में घिरा Max Hospital, व्यक्ति ने लगाए गंभीर आरोप, देखें वीडियो

पंजाबः विवादों में घिरा Max Hospital, व्यक्ति ने लगाए गंभीर आरोप, देखें वीडियो

मोहालीः मैक्स अस्पताल को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। जहां व्यक्ति ने अस्पताल के डॉक्टरों पर लापरवाही के आरोप लगाए है। इस दौरान वीडियो जारी कर मरीज ने कहा कि उसकी अस्पताल में सर्जरी हुई थी। जहां डॉक्टरों ने लापरवाही बरतते हुए पट्टी अंदर ही छोड़ दी। पीड़ित का कहना है कि जब उसे इसका अहसास हुआ तो उसने मोहाली के सरकारी अस्पताल में जाकर इसका इलाज कराया है। डॉक्टर ने बताया कि अगर वह समय पर नहीं पहुंचते तो इसकी वजह से उन्हें इन्फेक्शन भी हो सकता था।

निजी अस्पताल ने उनका यह ऑपरेशन करने के नाम पर करीब 65 हजार लिए हैं। पीड़ित की पहचान जोशिल अब्राहम के रूप में हुई है। जोशिल अब्राहम ने बताया कि वह इस अस्पताल में 24 तारीख को अपनी पाइल्स की बीमारी का इलाज करने के लिए दाखिल हुआ था। अस्पताल ने उसका इलाज कर 25 तारीख को छुट्टी दे दी थी। जब वह घर पर आया तो उसे ऑपरेशन वाली जगह पर काफी दर्द होने लगा। इसके बाद वह मोहाली के सिविल अस्पताल में इसका इलाज कराने के लिए गया तो स्क्रीनिंग के दौरान अंदर पट्टी रखी होने का पता चला। इसकी शिकायत उसने अस्पताल प्रबंधन को भी दी है।

पीड़ित ने बताया कि कल उन्होंने इस मामले में पुलिस को भी शिकायत दी है, लेकिन आज वह लिखित रूप से इसकी शिकायत पुलिस को भी देंगे और अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे। अस्पताल प्रबंधन ने उनकी जिंदगी के साथ खिलवाड़ किया है। अगर उन्हें समय पर नहीं पता चलता तो कुछ भी हो सकता था। मैक्स अस्पताल के प्रवक्ता की तरफ से एक बयान जारी कर कहा गया है कि अस्पताल प्रबंधन को इस तरह से एक मरीज की शिकायत मिली है। इसकी जांच की जा रही है। पता लगाया जा रहा है कि किस स्टाफ की वजह से इस तरह की लापरवाही हुई है। जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।