पंजाबः केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, इलाका सील, देखें वीडियो

पंजाबः केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, इलाका सील, देखें वीडियो

लुधियानाः डाबा इलाके में स्थित केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लगने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक फैक्ट्री की पहली मंजिल पर बनी प्रिंटिंग प्रेस में आग लगी है। इस घटना के दौरान आस-पास के फैक्ट्री मालिकों ने लेबर की मदद से आग बुझाने की काफी कोशिश की, लेकिन हालात पर काबू नहीं पा सके। फैक्ट्री से उठता धुआं और आग की लपटें दूर से ही दिख रही थी। इसके बाद लोगों ने घटना की सूचना दमकल विभाग को दी।

घटना स्थल पर पहुंचे दमकल कर्मचारियों ने बिल्डिंग और इलाके को पूरी तरह सील कर दिया। किसी व्यक्ति को केमिकल फैक्ट्री के आस-पास जाने नहीं दिया। आग बुझाने के लिए दमकल कर्मचारियों ने आस-पास की बिल्डिंगों का सहारा ले फैक्ट्री के अंदर एंट्री की। करीब 3 से 4 पानी की गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया। आग लगने के समय फैक्ट्री में कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था। हादसे का कारण मशीन के हीटर का शॉर्ट होना बताया जा रहा है।

आस-पास के लोगों ने बताया कि जिस जगह आग लगी है वहां प्रेस बोर्ड गत्ता और कुछ पाउडर पड़ा था। उसी के कारण आग भड़की है। फिलहाल जांच में अभी यह सामने आया है कि एक मशीन का हीटर शॉर्ट हुआ। जिस कारण आग लग गई। प्रिंटिंग मशीन पूरी तरह से राख हो गई। घटना स्थल पर केमिकल के ड्रम भी पड़े मिले।