पंजाबः मनप्रीत बादल को किया गिरफ्तार, दी मौके पर जमानत, देखें वीडियो

पंजाबः मनप्रीत बादल को किया गिरफ्तार, दी मौके पर जमानत, देखें वीडियो

बठिंडाः विजिलेंस ने पूर्व वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल को गिरफ्तार कर मौके पर ही जमानत दे दी है। जिसके बाद विजिलेंस विभाग ने अपनी तफदीश में शामिल किया। इस दौरान मीडिया के सामने मनप्रीत बादल आए जहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा वह विजिलेंस जांच का स्वागत करता हूं। इस दौरान उन्होंने कहा कि पब्लिक सर्विस जा राजनीति में हो उनका हिसाब जरूर हो। बादल ने कहा कि पर्चा दर्ज करने पर किसी को गुनहगार नहीं कह सकते। उन्होंने कहा कि मेरा केस विजिलेंस की जगह सीबीआई को दिया जाए। बादल ने कहा कि वक्त बदलते कभी देर नहीं लगता, विजिलेंस मुझे 100 बार बुलाएगी तो मैं आऊंगा। उन्होंने कहा कि मुझे भारत के कानून और पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट पर पूरा भरोसा है।

बता दें कि मॉडल टाउन फेस वन में प्लॉट खरीद मामले आज पूर्व वित्तमंत्री मनप्रीत बादल विजिलेंस ब्यूरो बठिंडा के समक्ष पेश हुए। इस दौरान उनके साथ उनके वकील एडवोकेट सुखदीप सिंह साथ पहुंचे। विजिलेंस टीम ने अपने दफ्तर का दरवाजा बंद कर लिया है और मनप्रीत बादल से पूछताछ शुरू कर दी। लंबे समय तक चली पूछताछ के दौरान विजिलेंस ने मनप्रीत बादल को गिरफ्तार कर मौके पर ही जमानत दे दी। गौरतलब है कि विजिलेंस ब्यूरो बठिंडा ने पूर्व वित्तमंत्री और भाजपा नेता मनप्रीत बादल को दूसरी बार समन जारी किया और उन्हें 31 अक्टूबर को विजिलेंस ब्यूरो रेंज बठिंडा कार्यालय में पेश होने के आदेश दिए थे।

इससे पहले मनप्रीत बादल को 23 अक्टूबर को पेश होने के लिए समन विजिलेंस ब्यूरो की तरफ से जारी किया गया था, लेकिन पीठ में दर्द होने का हवाला देकर वह पेश नहीं हुए थे। वहीं पीजीआई चंडीगढ़ की तरफ से एक सप्ताह तक बैड रेस्ट करने का सार्टिफिकेट अपने एडवोकेट और ईमेल के जरिए विजिलेंस ब्यूरो को जमा करवाया था। इसके साथ ही मनप्रीत बादल ने हाईकोर्ट के आदेशों पर अपना पासपोर्ट भी विजिलेंस ब्यूरो को जमा करवा दिया था।

इस दौरान मनप्रीत बादल के एडवोकेट सुखदीप सिंह भिंडर ने कहा कि था मनप्रीत सिंह बादल काफी समय से पीठ दर्द से पीड़ित हैं, जिसके कारण वह चलने में असमर्थ हैं। एडवोकेट भिंडर ने कहा कि उनका पीजीआई चंडीगढ़ में इलाज चल रहा है। मनप्रीत बादल के वकील ने विजिलेंस ब्यूरो के अधिकारियों से अपील की थी कि वह चंडीगढ़ स्थित उनकी रिहायश पर जाकर पूछताछ कर सकते है।