पंजाबः डाइंग यूनिट में लगी भीषण आग, कर्मचारियों को सुरक्षित निकाला बाहर 

पंजाबः डाइंग यूनिट में लगी भीषण आग, कर्मचारियों को सुरक्षित निकाला बाहर 

लुधियानाः ताजपुर रोड पर डाइंग यूनिट में भयानक आग लगने का मामला सामने आया है। स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक आग पहले हिंगलाज प्रोसेसर डाइंग यूनिट की पहली मंजिल पर लगी। जिस दौरान फैक्ट्री के कर्मचारी आग को बुझाने के लिए अपने स्तर पर प्रयास करने लगे। लेकिन आग नियंत्रण से बाहर हो गई और फैक्ट्री की दूसरी मंजिल तक जा पहुंची। आग बढ़ती देख फैकट्री के कर्मियों ने मौके पर फायर ब्रिगेड को सूचित किया। फायर ब्रिगेड के कर्मचारी आग पर काबू पाने में लगे हैं, लेकिन अभी तक आग शांत नहीं हुई है। फैक्ट्री में से सभी कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।

थाना टिब्बा का पुलिस स्टाफ भी आगजनी की घटना का पता लगते ही मौके पर पहुंच गया है। आग इतनी भयानक थी कि दूर-दूर तक धुएं का बवंडर नजर आया। जिस फैक्ट्री में आग लगी है, वह डाइंग यूनिट है। इसमें कपड़े की रंगाई का काम होता है। बताया जा रहा है दूसरी मंजिल पर कपड़े को रंगने वाले केमिकल पड़े थे। वहीं पर शॉर्ट सर्किट से आग लगने की संभावना बताई जा रही है। आशंका है कि शॉर्ट सर्किट होने से केमिकल ने आग पकड़ ली, फिर वह कंट्रोल में नहीं आई। हिंगलाज प्रोसेसर डाइंग यूनिट में आग लगने से लाखों रुपए का कपड़ा और रंगाई के सामान-केमिकल के साथ-साथ मशीनरी जलकर राख हो गई है।