पंजाबः लतीफपुरा की तरह इस जगह सैंकड़ों अवैध कब्जों को गिराने के लगे नोटिस, लोगों में रोष, देखें वीडियो

पंजाबः लतीफपुरा की तरह इस जगह सैंकड़ों अवैध कब्जों को गिराने के लगे नोटिस, लोगों में रोष, देखें वीडियो

कोटकपूराः जालंधर के लतीफपुरा की तरह कोटकपूरा के प्रेम नगर में लकड़ के कंडे पर बने छप्पड़ में भर्ती डालकर कई सालों से लोग घर बनाकर रह रहे है। अब इन्हें हटाने के लिए प्रशासन की ओर से कई कोशिशें की जा रही है। कहा जा रहा है कि कुछ मकान गिरा भी दिए गए है। वहीं प्रशासन के मुताबिक, ऐसे सैकड़ों अतिक्रमण हैं, जिन पर मकान और कुछ दुकानें बनी हुई हैं। कई कब्जाधारियों को छोड़ककर कुछ गिनती के घरों की दीवारों पर प्रशासन द्वारा मकान तोड़ने के नोटिस लगाए गए थे। इसी बात को लेकर लोगों में रोष पाया जा रहा है।

उन नोटिसों को लेकर आज ये कब्जाधारी एसडीएम और तहसीलदार से मिले। इन कब्जाधारियों का आरोप है कि कल हमारे घरों के सामने ही नोटिस क्यों लगाए गए हैं, जबकि दूसरे घरों को क्यों छोड़ा जा रहा है। वहीं कब्जाधारियों की बात सुनकर एसडीएम मैडम वीरपाल कौर ने उन्हें आश्वासन दिया कि इन कुछ मकानों पर नोटिस क्यों लगाए गए हैं, इस बारे में तहसीलदार से बात की जाएगी। वहीं कब्जाधारियों ने कहा कि अगर हमारे साथ अन्याय होगा तो हम अगला संघर्ष लड़ने को तैयार हैं।

बता देंकि ऐसा ही एक मामला जालंधर के लतीफपुरा में हुआ था। जहां कई घरों पर प्रशासन द्वारा कोर्ट के आदेशों के बाद कार्रवाई की गई थी। इस दौरान लतीफपुरा के लोग बेघर हो गए थे। जिसको लेकर वह कई दिनों तक सड़कों पर प्रदर्शन करते रहे। इस मामले को लेकर विपक्ष पार्टियों में भी रोष पाया गया था।