पंजाब : 24 घंटों में हो सकती है बारिश

पंजाब : 24 घंटों में हो सकती है बारिश

चंडीगढ़ : पंजाब के कुछ जिलों में अगले 24 घंटे के दौरान हल्की वर्षा हो सकती है। इसके अलावा ज्यादातर इलाकों में आसमान में बादल छाए रहेंगे। साथ में हल्की हवाएं भी चल सकती हैं। मौसम विभाग का दावा है कि सोमवार को तापमान में ज्यादा उतार चढ़ाव देखने को नहीं मिलेगा। मौसम विभाग का कहना है कि, चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का सीधा असर इलाके में देखने को नहीं मिलेगा।

मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटे के दौरान गुरदासपुर, होशियारपुर, पठानकोट, नवांशहर, रोपड़, आनंदपुर साहिब, फतेहगढ़ साहिब, फिरोजपुर इत्यादि जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा हो सकती है।

पिछले 24 घंटों के दौरान पटियाला जिले में 0.6 मिलीमीटर वर्षा एवं होशियारपुर में 0.5 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई। रविवार को अमृतसर में अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।

इसी तरह बठिंडा में अधिकतम 36 डिग्री एवं न्यूनतम 27.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। फिरोजपुर में 39.3 डिग्री एवं 28.1 डिग्री सेल्सियस, लुधियाना में 35.2 डिग्री एवं 28.7 डिग्री सेल्सियस, पटियाला में 32.5 डिग्री एवं 29.4 डिग्री सेल्सियम तापमान रिकार्ड किया गया।