पंजाबः पुल के नीचे से गुजरे रही नाजायज क्रशर की गाड़ियां, हो रहा पुल को नुकसान, बड़ा हादसा होने की आशंका, देखें वीडियो

पंजाबः पुल के नीचे से गुजरे रही नाजायज क्रशर की गाड़ियां, हो रहा पुल को नुकसान, बड़ा हादसा होने की आशंका, देखें वीडियो

पठानकोट/अनमोलः पंजाब-हिमाचल रेलवे के नीचे से बजरी (क्रशर) की नाजायज गाड़ियां गुजर रही है। जिस पर रेलवे प्रशासन का कोई ध्यान नहीं जा रहा। दरअसल, इस पुल के रास्ते पर प्रशासन द्वारा बैरियर लगाकर बंद कर दिया गया था, लेकिन इसके कुछ देर बाद प्रशासन इस रास्ते से बैरियर को हटा दिया था। इसी के चलते अब नाजायज रास्ते से रेत बजरी को ले जाने के लिए इस रास्ते का इस्तेमाल ट्रकों के आने जाने के लिए किया जा रहा है। जिससे दोबारा कोई बड़ा नुकसान हो सकता है। ऐसा ही एक नजायज रास्ता है पंजाब और जम्मू  कश्मीर को जोड़ने वाला रावी दरिया पर बनाया गया। रेलवे पुल जिसके निचे से नजायज रास्ता बनाकर निचे से रेत बजरी के ट्रको को निकाला जाता है, लेकिन रेलवे प्रशासन ने अभी तक इसकी और कोई ध्यान नहीं दिया।

जबकि रेलवे विभाग की तरफ से इस रास्ते को कई बार बंद किया व कई बार यह रास्ता नजायज तौर पर खुलने के चलते सवाल भी खड़े हुए है। जिसके चलते हमारी चैनल की टीम ने पहले भी इस खबर को प्रमुखता से दिखाया था जिसका असर भी देखने को मिला था। जिसके चलते इस पुल को जाने वाले रास्ते को बंद किया गया था, मगर कुछ ही घंटो के बाद इस पुल को दोबारा से खोल दिया गया। वीडियो में आप खुद देख सकते हो कि पुल को पहले बंद किया गया, फिर तस्वीरों मे देख सकते हो कि इसको दोबारा से देर रात कैसे खोला जा रहा।

कही न कही रेलवे विभाग पर सवाल जरूर खड़े होते दिख रहे है। जब इस रेलवे के पुल के बारे मे रेलवे विभाग के एएसआई से बात की गई तो उसने भी कहा कि इस रेलवे पुल से रोजाना कई गाड़ियां आती जाती है व इस पुल के निचे से अवैध रास्ता बनाकर भारी भरकम गाड़ियां निकल रही है। जिसके चलते पुल को सीधे तोर पर बड़ा नुकसान हो सकता है। बता दें कि कुछ महीने पहले ही पंजाब हिमाचल को जोड़ने वाला चक्की दरिया पर बना पुल भी बरसात के समय क्षतिग्रस्त हो चुका है और अब पंजाब और जम्मू कश्मीर को जोड़ने वाले रावी दरिया पर बने इस पुल का अस्तित्व खतरे में है। यही नहीं इस नाजायज रास्ते के जरिए कोई शरारती अंसर भी पंजाब में दाखिल हो किसी वारदात को अंजाम दे सकता है। जिस पर अभी तक प्रशासन की ओर से कोई कारवाई नहीं की गई है।