पंजाब : ISRO के चेयरमैन ने Chandrayaan-4 को लेकर किया ऐलान, देखें वीडियो

पंजाब : ISRO के चेयरमैन ने Chandrayaan-4 को लेकर किया ऐलान, देखें वीडियो

लुधियाना : इसरो चेयरमैन एक निजी स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे। इसरो चेयरमैन ने इससे पहले स्कूली छात्रों को संबोधित भी किया। चंद्रयान-4 प्रोजेक्ट को लेकर इसरो चेयरमैन डॉ. एस सोमनाथ ने कहा है कि इस बार हमारी कोशिश चंद्रमा पर जाकर वहां से नमूने लेने और रॉकेट को वापस धरती पर लाने की होगी।

इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि किसी भी प्रोजेक्ट की शुरुआत को लेकर वैज्ञानिकों की भावनाओं से कोई संबंध होने से इनकार किया। उन्होंने कहा कि इसरो के पास इस वक्त कई प्रोजेक्ट चल रहे हैं. इसके अलावा समय-समय पर स्कूली छात्रों के लिए विभिन्न कार्यक्रम भी लाए जाते रहते हैं।