पंजाबः कोर्ट कॉम्प्लेक्स के बाहर हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा, देखें वीडियो

पंजाबः कोर्ट कॉम्प्लेक्स के बाहर हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा, देखें वीडियो

लुधियानाः कोर्ट कॉम्प्लेक्स में आज उस समय हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला, जब दंपती कोर्ट में चल रहे केस को लेकर पहुंचे थे। इस दौरान केस की सुनवाई के बाद बाहर आकर आकर पति ने पत्नी और ससुर को घेर लिया। जिसके बाद दोनों से धक्का-मुक्की करने लगा। पति-पत्नी और ससुर के झगड़े की लोगों ने वीडियो बना ली।  वहीं मामले की जानकारी देते हुए महिला शीतल ने कहा कि वह जमालपुर की रहने वाली है। 2 साल से उसका कोर्ट में तलाक का केस चल रहा है।

आज जज साहब ने उससे पूछा था कि वह क्या चाहती है। महिला के मुताबिक उसने अदालत में पति विक्रमजीत से तलाक लेने के लिए कहा। इसी बात से गुस्साए पति ने अदालत से बाहर आकर घर वापस जाते समय उन्हें रोक कर हंगामा किया। उसकी बाजू पर काफी चोट आई हैं। वीडियों में देखा जा सकता है कि उक्त व्यक्ति कोर्ट के बाहर सरेआम पत्नी और ससुर को गालियां दे रहा है। पति अपनी पत्नी को जबरी घर ले जाने की कोशिश कर रहा था। उसने ससुर से कहा कि मेरी बेटियां मुझे वापस करके अपनी बेटी ले जाना।

जबकि पति का कहना था कि उसकी पत्नी का व्यवहार उसके लिए सही नहीं है। वह चाहता है कि उसकी बेटियां उसके पास रहें, लेकिन उसकी पत्नी बच्चों को अपने पास रखे हुए है। शीतल के मुताबिक हर तारीख पर इसी तरह पति उसके पिता से मारपीट करता है। आज जबरी बच्चों की कस्टडी उसका पति उनसे मांग रहा है। पति विक्रमजीत ने कहा कि पत्नी बेशक उसके साथ नहीं रहना चाहती न रहे, लेकिन उसके बच्चों को वापस कर दें। शीतल ने कोर्ट कॉम्प्लेक्स में बनी पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज करवाई।