पंजाबः शराब फैक्टरी बंद करवाने को लेकर लोगों और अधिकारियों के बीच तीखी बहस, माहौल तनावपूर्ण

पंजाबः शराब फैक्टरी बंद करवाने को लेकर लोगों और अधिकारियों के बीच तीखी बहस, माहौल तनावपूर्ण

जीरा: जिले मेंं शराब फैक्टरी को बंद करवाने को लेकर लोगों द्वारा पिछले 4 से 5 महीने से धरना लगातार जारी है। जानकारी के अुसार प्रशासनिक अधिकारी प्रदर्शनाकिरयों से बातचीत करने पहुंचे थे। इस दौरान स्थानीय लोगों और अधिकारियों के बीच तीखी बहस भी हुई। जिसके बाद वहां माहौल तनाव बना हुआ है। प्रशासन की ओर से धरनास्थल के पास पुलिस के दो हजार जवानों सहित 42 अधिकारी तैनात किए गए हैं।

धरने को शांतिपूर्वक उठाने के लिए पंजाब पुलिस के करीब 44 एसएसपी, एसपी तथा डीएसपी स्तर के अधिकारियों की तैनाती के अलावा 7 स्थानों पर मेडिकल टीमें गठित की गई हैं। इसके अलावा चार फायर ब्रिगेड, सात जेसीबी, क्रेन व चार टो-वैनों का प्रबंध भी किया गया है। 

हालांकि इस मामले को लेकर एडीसी ने प्रदर्शनकारियों को समझाया और उनके साथ बातचीत की। लंबी बातचीत के बाद अधिकारियों और प्रदर्शनकारियों में सहमति बनी है। शराब फैक्टरी बंद करवाने के मामले को लेकर शाम 6 बजे सीएम मान के साथ मीटिंग की जाएगी। बता दें कि प्रदर्शनाकिरयों ने जो 11 मैंबरीय कमेटी बनाई है वह जीरा से चंडीगढ़ के लिए रवाना हो गई है। 

उधर, प्रेसवार्ता दौरान प्रदर्शनकारियों ने मान सरकार को चेतावनी दी है कि अगर उनके साथ धक्का किया गया, जबरदस्ती की गई या जनरल डायर बनने की कोशिश की गई तो वह जी-20 समागम दौरान अपनी आवाज बुलंद करेंगे, धरना प्रदर्शन करेंगे।  पंजाब के सभी रोड बंद करेंगे। जब तक फैक्टरी बंद नहीं होती तब तक धरना नहीं उठाया जाएगा।