पंजाबः सेहत विभाग ने इन इलाकों में मिठाई की दुकानों पर दी दबिश, भरे सैंपल

पंजाबः सेहत विभाग ने इन इलाकों में मिठाई की दुकानों पर दी दबिश, भरे सैंपल
पंजाबः सेहत विभाग ने इन इलाकों में मिठाई की दुकानों पर दी दबिश
मोगाः त्यौहारों के नजदीक आते ही सेहत विभाग ने भी कमर कस ली है। इसी के तहत मिलावटी खाद्य पदार्थ व मिठाइयों की बिक्री रोकने के लिए फूड अधिकारियों की टीमें पंजाब भर में तैनात की दी गई हैं। वहीं जिला मोगा में पठानकोट से सहायक फूड कमिश्नर डा. संजय कटियाल और जिला फूड सेफ्टी अफसर राशू महाजन लुधियाना और जिला फूड सेफ्टी अफसर रेखा शर्मा गुरदासपुर से तैनात किए गए हैं।
जिनकी ओर से आज मोगा शहर के साथ-साथ एक अन्य कस्बे में मिठाई की दुकानों पर छापेमारी कर सैंपलिंग की गई। अधिकारियों ने बताया कि इस दौरान उनकी ओर से संदिग्ध मिठाइयों के सैंपल लिए गए हैं और 5 सैंपल लेकर विभागीय लैब में भिजवाए गए हैं। उन्होंने कहा कि यह सैंपलिंग दीवाली तक निर्विघ्न जारी रहेगी, ताकि लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ न हो सके। अधिकारियों की ओर से बर्फी, मिलक केक, खोया, टोडा बर्फी समेत पांच संदिग्ध मिठाइयों के सैंपल लिए गए हैं।