पंजाब: लड़की की मौ'त के बाद एक्शन में आया सेहत विभाग, बेकरियों के भरे सेंपल, देखें वीडियो

पंजाब: लड़की की मौ'त के बाद एक्शन में आया सेहत विभाग, बेकरियों के भरे सेंपल, देखें वीडियो

लुधियाना : पटियाला में केक खाने से बच्ची की मौत की घटना के बाद लुधियाना में स्वास्थ्य विभाग सख्त हो गया है।  जिसके बाद प्रदेश के सेहत विभाग ने पूरे राज्य में आदेश जारी किए हैं कि समस्त बेकरी कारोबार करने वालों की चेकिंग की जाए। लुधियाना की तो 2 दिन में अधिकारियों ने 7 बेकरियों पर दबिश देकर चेकिंग की। 

दो बेकरियों में गंदगी पाए जाने पर उनके चालान भी काटे गए।  लैब से सैंपलों की जो भी रिपोर्ट आएगी, उसके मुताबिक अगली कार्रवाई की जाएगी। मंगलवार को लुधियाना में भी डीएचओ डॉ. दमनप्रीत कौर की अगुवाई में फूड टीम द्वारा शहरी इलाकों से केक के 3 सैंपल लिए हैं। डीएचओ ने कहा कि दो दिन में टीम ने सात बेकरियों की चेकिंग की है।

अभी तक कुल 6 सैंपल भरे गए हैं। बैकरी संचालकों से अपील है कि खान-पान का सामान तैयार करते समय सफाई रखें। राज्य भर में केक के सैंपल भरे गए हैं। जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि खाद्य कारोबार करने वालों को लगातार जागरूक किया जाएगा और साफ-सुथरा खाना बनाकर लोगों को दिया जाए।