पंजाबः अवैध निर्माण करने वालों को गमाडा का अल्टीमेटम, वरना चलेगा बुलडोजर

पंजाबः अवैध निर्माण करने वालों को गमाडा का अल्टीमेटम, वरना चलेगा बुलडोजर

मोहालीः ग्रेटर मोहाली एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी गमाडा ने उन लोगों पर शिकंजा कस दिया है। जिन्होंने पेरीफेरी नियम को तोड़कर अवैध निर्माण किया हुआ है ।ऐसे लोगों को एक हफ्ते में अपने निर्माण हटाने होगाl वरना गमाडा द्वारा उनके द्वारा किए गए अवैध निर्माण को गिराया जाएगा। साथ ही इस दौरान होने वाले खर्च को भी लोगों से ही वसूला जाएगा।  गमाडा ने लोगों से सहयोग की अपील की हैl गमाडा के ध्यान में आया है कि कुछ लोगों ने नियम को तोड़ कर अवैध निर्माण किया हुआ है। जिस स्थान पर एक ईंट नहीं लग सकती है, वहां पर लोगों ने आलीशान कोठियां और शोरूम तक बना लिए हैं।

सर्वे टीम की जांच में पुष्टि हो चुकी है। ऐसे में अब गमा डा इन लोगों पर पूरी तरह सख्त हो गया है। ऐसे लोगों को 13 मार्च तक खुद ही अपने निर्माण हटाने का समय दिया है । उसके बाद गमाडा द्वारा कार्रवाई की जाएगी। सारे कार्रवाई की वीडियोग्राफी की जाएगी साथ ही इस संबंधी नियम तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। याद रहे कि पेरीफेरी एक्ट को लेकर हाई कोर्ट भी काफी सखत है। हाई कोर्ट ने साफ हिदायत दे रखी है कि जहां भी नियमों को ताक में रखकर निर्माण हो रहा है । उस पर पहल के आधार पर कार्रवाई की जाए ।नियम तोड़ने वालों को राहत न ढ़ी जाए।