पंजाबः विदेश भेजने के मामले में 14 लाख ठगने वाले 2 भाइयों पर FIR दर्ज

पंजाबः विदेश भेजने के मामले में 14 लाख ठगने वाले 2 भाइयों पर FIR दर्ज

बठिंडाः पंजाब में विदेश भेजने के नाम भोले भाले लोगों से ठगी मारने के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे। वहीं ताजा मामला थाना कैनाल कॉलोनी से सामने आया है। जहां युवती को विदेश भेजने का झांसा देकर उसके साथ 14 लाख रुपये की ठगी की गई है। पुलिस ने पीड़ित युवती की शिकायत पर दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

थाना कैनाल कॉलोनी पुलिस को शिकायत देकर रमनदीप शर्मा पुत्री जोहरी राम निवासी जोगी नगर बठिंडा ने बताया कि वह विदेश जाना चाहती थी। इसके लिए उसने आरोपी परमिंदर सिंह व हरमिंदर सिंह निवासी मुगदपुर जिला होशियारपुर के साथ संपर्क किया। उन्होंने शहर में एक इमीग्रेशन सेंटर खोला हुआ था। जहां पर उसकी मुलाकात हुई। पीड़िता के अनुसार, आरोपित भाइयों ने उसे पुर्तगाल भेजने का झांसा दिया और कहा कि वह उसे वहां पर भेजकर उसका वर्क परमिट भी दिलाएंगे।

पीड़िता ने बताया कि वह उक्त आरोपियों के झांसे में आ गई और उसने विभिन्न किश्तों में 14 लाख रुपये दे दिए। पैसे लेने के बाद न तो आरोपियों ने उसे पुर्गताल भेजा और न ही उसके पैसे वापस किए। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी भाइयों (परमिंदर सिंह व हरमिंदर सिंह) ने उसके साथ 14 लाख रुपये की ठगी की। पुलिस ने मामले की पड़ताल करने के बाद आरोपी पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।