पंजाबः PUNBUS-PRTC के कच्चे कर्मचारियों और सरकार में बढ़ी तकरार, किया ये ऐलान 

पंजाबः PUNBUS-PRTC के कच्चे कर्मचारियों और सरकार में बढ़ी तकरार, किया ये ऐलान 

मोहाली: पंजाब में एक ओर जहां किसान अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर पंजाब रोडवेज पनबस और पीआरटीसी कच्चे कर्मचारी यूनियन भी अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन की तैयारी कर रहे है। मिली जानकारी के अनुसार पंजाब रोडवेज पनबस और पीआरटीसी कच्चे कर्मचारी यूनियन द्वारा कल मोहाली से सीएम भगवंत मान के आवास चंडीगढ़ तक विरोध मार्च निकाला जाएगा। यह मार्च सभी डिपो अध्यक्ष, सचिव, प्रदेश के नेताओं व सभी कार्यकर्ताओं के साथ किया जाएगा।

बता दें कि सरकार पंजाब रोडवेज में आउटसोर्स पर भर्ती कर रही है। जबकि कर्मचारी नेता कह रहे हैं कि सरकार अपने वादे पर खरी उतरे और प्रॉपर तरीके से सीधी पक्की भर्ती करे। परिवहन विभाग ने 28 चालकों को आउटसोर्स के माध्यम से पत्र देकर राज्य के विभिन्न डिपुओं में भेजा था, लेकिन कर्मचारी संगठनों ने इसका विरोध शुरू कर दिया। कर्मचारियों ने प्रबंधकों के दफ्तर के आगे प्रदर्शन किया और चक्का जाम की धमकी दी तो महकमे के उच्चाधिकारियों ने तुरंत प्रभाव से आदेश दिया कि जिन 28 चालकों को आउटसोर्सिंग के माध्यम से जॉइनिंग लेटर दिए गए हैं उन्हें फिलहाल नियुक्ति न दी जाए।

पंजाब रोडवेज-पनबस ठेका मुलाजिम यूनियन के नेताओं ने परिवहन विभाग के अधिकारियों को चेतवनी दी है कि वह आउटसोर्स के माध्यम से भर्ती करनी बंद करें। प्रधान चानण सिंह ने कहा कि आउटसोर्स पर रखे जा रहे कर्मचारियों के पास ना तो कोई तजुरबा है और ना प्रशिक्षण। बसों में लोगों के जान-माल की जिम्मेदारी चालक परिचालक की होती है। चोर दरवाजे से भर्ती करके सबकी जान को खतरे में डाला जा रहा है।