पंजाबः राज्यपाल और सरकार में फिर हुई तकरार! अब राष्ट्रपति को भेजे 3 बिल

पंजाबः राज्यपाल और सरकार में फिर हुई तकरार! अब राष्ट्रपति को भेजे 3 बिल

चंडीगढ़ः पंजाब में एक बार फिर राज्यपाल और सरकार आमने-सामने आ गए हैं। पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने विधानसभा से पारित तीन महत्वपूर्ण विधेयकों को सुरक्षित रख लिया है। राजभवन ने जानकारी दी है कि इन बिलों पर राष्ट्रपति के साथ चर्चा की जाएगी। जिन तीन विधेयकों को राज्यपाल ने सुरक्षित रखा है, उनमें पंजाब यूनिवर्सिटी नुकसान संशोधन बिल, सिख गुरुद्वारा संशोधन विधेयक और पंजाब पुलिस संशोधन विधेयक शामिल हैं। ये सभी बिल जून में विधानसभा से पास हो गए थे।

मिली जानकारी के मुताबिक राज्यपाल ने पिछले 5 महीने से लंबित तीन विधेयकों को राष्ट्रपति की मंजूरी के लिए भेज दिया गया है। राज्यपाल ने संविधान के अनुच्छेद 200 के तहत अपनी शक्तियों का उपयोग करते हुए इन तीनों विधेयकों को स्वयं पारित करने के बजाय राष्ट्रपति की मंजूरी के लिए भेज दिया है। इसका मतलब है कि इन बिलों में कुछ समय की देरी हो सकती है।

बता दें कि 19 और 20 जून को बुलाए गए विधानसभा सत्र में सरकार ने चार विधेयक पारित किए थे, जिनमें से एक विश्वविद्यालय सेवा संशोधन विधेयक था, जिसे हाल ही में पारित किया गया था। जबकि तीन विधेयक पंजाब यूनिवर्सिटी कानून संशोधन विधेयक, सिख गुरुद्वारा संशोधन विधेयक 2023 और पंजाब पुलिस संशोधन विधेयक 2023 राष्ट्रपति की मंजूरी के लिए भेजे गए हैं।