पंजाबः CM मान की पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक खत्म होने के बाद DGP का आया बयान, देखें वीडियो 

पंजाबः CM मान की पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक खत्म होने के बाद DGP का आया बयान, देखें वीडियो 

चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और पुलिस अधिकारियों की बैठक खत्म हो गई। इस दौरान उन्होंने पंजाब में कानून व्यवस्था की स्थिति के संबंध में विस्तार से चर्चा की। सीएम मान ने ऑपरेशन अमृतपाल के लिए पुलिस की सराहना भी की। कानून व्यवस्था बनाए रखने में पंजाब पुलिस पूरी तरह सक्षम है। साथ ही पुलिस को और हाईटेक बनाने पर भी चर्चा हुई। इस दौरान डीजीपी ने कहा कि आईएसआई के मंसूबों को कामयाब नहीं होने दिया जाएगा। वहीं डीजीपी ने अमृतपाल सिंह ने सरेंडर करने के मामले को नकारा है। उन्होंने कहा कि अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार किया गया है। वहीं मोरिंडा में हुई बेअदबी को लेकर डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि जिस व्यक्ति ने बेअदबी की थी उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। उस पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया गया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि पंजाब में माहौल शांतमयी है। किसी भी शरारती अनंसर को पंजाब का माहौल खराब करने नहीं दिया जाएगा।

बता दें कि ऑपरेशन अमृतपाल में जो पुलिस अधिकारी शामिल थे, वह इस दौरान बैठक में शामिल थे। इस बैठक की अगुवाई सीएम मान ने खुद की। सीएम मान की रिहायश पर यह बैठक हुई। बता दें कि बैठक में आईजी रैंक से लेकर काउंटर इंटेलिजेंस के अधिकारी शामिल थे। बैठक में पंजाब डीजीपी गौरव यादव मौजूद रहे। जिक्रयोग्य है कि पूरे 36 दिन यह ऑपरेशन अमृतपाल चला है। सीएम मान ने अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया था कि मैं पंजाब के साढ़े तीन करोड़ लोगों को आश्वस्त करता हूं कि पंजाब में अमन शांति है। सीएम ने अमृतपाल का नाम लिए बिना कहा कि मुझे इस मामले की पूरी जानकारी थी। मैं कल पूरी रात नहीं सोया, हर 15 मिनट में मैं अपडेट ले रहा था क्योंकि मैं नहीं चाहता था कि कोई भी खून खराबा हो। लेकिन पंजाब के लिए मुझे नींद गंवाने का कोई दुख नहीं है।