पंजाबः गुज्जरों और गांव वासियों में हुई झड़प, चले ईट और पत्थर, देखें वीडियो

पंजाबः गुज्जरों और गांव वासियों में हुई झड़प, चले ईट और पत्थर, देखें वीडियो

मोगाः तारेवाला वाला गांव के पास पॉवर ग्रिड के नजदीक गुज्जरों और गांव वासियों में झड़प होने का मामला सामने आया है। दरअसल, दोनों में उस समय हंगामा हो गया जब गांव वासी बेसहारा गाय के झुंड को पकड़ कर गौशाला छोड़ने के लिए पकड़ने गए। इस दौरान एक गाय गुज्जरों के घर के अंदर चली गई। हालांकि गांववासी गाय को पकड़ने के लिए गए थे। लेकिन इस दौरान गुज्जरों और गांव वासियों में झड़प हो गई। दोनों में विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ओर से ईट और पत्थर लाठियां बरसाई गई। जिसकी वीडियो खूब वायरल हो रही है।

इस घटना में कुछ लोगों को चोटे भी लगी है। वहीं मौके पर पुलिस ने पहुंच कर मामला शांत करवाया। घटना की जानकारी देते हुए गांव वासियों ने बताया कि बेसहारा गायों के झुंड उनकी फसलों को खराब करते थे और उन्होंने गोशाला वालो से बात की ओर उनको पकड़ कर गोशाला भेजने लगे थे। इस दौरान एक गाय गुज्जरों के घर में चली गई थी। जिसको लेकर दोनों में झगड़ा हो गया। वही जांच अधिकारी ने बताया कि गुज्जरों ओर गांव वासियों में झगड़ा होने की घटना की सूचना उन्हें मिली है। गांव वासी बेसहारा गायों को पकड़ कर गोशाला भेजने के लिए पकड़ रहे थे दोनो पक्षों में झड़प हो गई। पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों पक्षों को समझाया गया है, अब मामला शांत हो गया है।