पंजाबः सीएम मान की काफ्रेंस का जवाब देने के लिए चन्नी करेंगे प्रेस वार्ता

पंजाबः सीएम मान की काफ्रेंस का जवाब देने के लिए चन्नी करेंगे प्रेस वार्ता

चंडीगढ़ः पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को दी डेडलाइन आज खत्म होने के बाद सीएम मान ने प्रेस वार्ता की। इस दौरान सीएम मान ने खिलाड़ी को नौकरी देने के नाम पर 2 करोड़ मांगने के मामले में बड़ा खुलासा किया है। वहीं अब बड़ी खबर सामने आ रही है कि इस मामले को लेकर पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी 4 बजे प्रेस वार्ता करेंगे और मामले को लेकर खुलासा करेंगे।

बता दें कि सीएम मान और पूर्व सीएम चन्नी के बीच यह मामला काफी गर्माता हुआ दिखाई दे रहा है। हाल ही में सीएम मान ने प्रेस वार्ता की थी जिसमें उन्होने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाड़ी को और उसके पिता साथ मीडिया समक्ष लेकर आए थे। उन्होंने कहा कि जसइंदर सिंह से नौकरी दिलवाने के मामले में रिश्वत मांगी गई थी। जिसमें उन्होंने इस मामले को लेकर पूर्वी सीएम चन्नी के भतीजे के खिलाफ सबूत भी पेश किये है। जसइंदर सिंह खिलाड़ी का नाम है। जिससे नौकरी दिलवाने के लिए रिश्वत मांगी गई है।