पंजाब : ई-रिक्शा को बचाते ट्रांसफार्मर से टकराई गाड़ी, चालक अस्पातल में भर्ती, देखें वीडियो

पंजाब : ई-रिक्शा को बचाते ट्रांसफार्मर से टकराई गाड़ी, चालक अस्पातल में भर्ती, देखें वीडियो

गुरदासपुर : बरियार लोकल बाइपास के पास प्रबोध चंदन नगर सुए के पास एक ई-रिक्शा चालक को बचाने की कोशिश में एक महिंद्रा एसयूवी सड़क किनारे लगे ट्रांसफार्मर से टकरा गई। जिससे ट्रांसफार्मर और दो बिजली के खंभे क्षतिग्रस्त हो गए। जिसके बाद देर रात से इलाके में बिजली बंद है। पावरकॉम कर्मचारी ने वाहन मालिक से नुकसान की भरपाई करने की बात कर रहे है।

उधर, गाड़ी के मालिक वनीत गोतम ने बताया कि वह अपने एक दोस्त और परिवार के एक सदस्य के साथ गुरदासपुर से बरियार बाईपास पर एक ढाबे पर खाना खाने जा रहे थे, तभी अचानक गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया। एक ई-रिक्शा चालक को साइड लगने से बचाने के दौरान वह सड़क किनारे लगे बिजली के ट्रांसफार्मर व खंभों से जा टकराया। टक्कर से कोई जनहानि तो नहीं हुई। लेकिन गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। जबकि पावरकॉम का ट्रांसफार्मर और खंभे भी क्षतिग्रस्त हो गए और ई-रिक्शा चालक भी घायल हो गया।

उन्होंने कहा कि वे घायल ई-रिक्शा चालक का इलाज भी कर रहे हैं और पावरकॉम के नुकसान की भरपाई करने से भी पीछे नहीं हटेंगे।  उधर इलाके के जेई पावरकॉम ने बताया कि हादसे से पावरकॉम को 3 लाख से ज्यादा का नुकसान हुआ है। जिसकी भरपाई गाड़ी मालिक से की जाएगी और पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी गई है। उन्होंने कहा कि इस हादसे के कारण इलाके की बिजली भी प्रभावित हुई है। लेकिन कुछ इलाकों की बिजली चालू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि हादसे से गाड़ी भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है।