पंजाबः पैट्रोल-डीजल की किल्लत के बाद बस सेवा हुई ठप्प

पंजाबः पैट्रोल-डीजल की किल्लत के बाद बस सेवा हुई ठप्प

पटियाला: पंजाब भर में ट्रक यूनियनों की हड़ताल के कारण लोगों को भारी किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। हाल ही में पैट्रोल पंपों पर तेल खत्म होने के कारण जहां लोग परेशान हो रहे है। वहीं पेट्रोल डीजल की कमी का असर बस सेवा पर भी पड़ रहा है। कई जगहों पर नियमित बस बंद कर दी गई हैं। वाहन चालकों के साथ-साथ उन लोगों को भी इस हड़ताल का खामियाजा भुगतना पड़ सकता है जो रोजाना अपने काम पर जाने के लिए बसों में सफर करते हैं।  यदि पंपों पर तेल नहीं होगा तो बस सेवा प्रभावित होना तय है। कई निजी बस ऑपरेटरों ने बसें बंद कर दी हैं। तेल न मिलने से न सिर्फ बसें बल्कि पब्लिक ट्रांसपोर्ट भी प्रभावित हो सकता है।

इसलिए घर से निकलने से पहले मौजूदा स्थिति को जरूर ध्यान में रखें। सिर्फ पंजाब ही नहीं बल्कि देश के 8 राज्य इस गंभीर समस्या से घिरे हुए हैं। बता देंकि पेट्रोल-डीजल की किल्लत बढ़ने से आवश्यक सेवाएं प्रभावित होने लगी हैं। ट्रक ड्राइवरों ने 'हिट एंड रन' मामलों से जुड़े नए कानून के विरोध में आवाजाई ठप्प कर दी है। वहीं पेट्रोल पंपों पर लोगों की लंबी कतारें लगी हुई हैं। इसके उल्ट कुछ ही घंटों में पंप पर पेट्रोल-डीजल खत्म हो गया है। कई पंप वालों ने बाकायदा 'NO Oil' के  बोर्ड भी लगा दिए है।