पंजाबी गायक सतिंदर सरताज का शो पुलिस ने करवाया बंद, स्टूडेंट्स ने लगाए मुर्दाबाद के नारे, देखें वीडियो

पंजाबी गायक सतिंदर सरताज का शो पुलिस ने करवाया बंद, स्टूडेंट्स ने लगाए मुर्दाबाद के नारे, देखें वीडियो

पटियालाः पंजाब के पटियाला में स्थित राजीव गांधी लॉ यूनविर्सिटी में रविवार रात स्थानीय पुलिस के खिलाफ स्टूडेंट्स ने प्रदर्शन किया और नारेबाजी की। दरअसल, यहां पंजाबी सूफी सिंगर सतिंदर सरताज का शो चल रहा था। जिसे पुलिस बंद करवाने पहुंच गई। पुलिस के कहने पर सतिंदर सरताज ने भी शो आगे बढ़ाने से मना कर दिया। राजीव गांधी लॉ यूनिवर्सिटी में शनिवार रात महफिल-ए-सरताज का आयोजन किया गया था। शाम शुरू हुए शो में सतिंदर सरताज अपना गीत औजार गा रहे थे।

इसी दौरान उनके सहायक ने उन्हें पुलिस की जानकारी दी। लेकिन सतिंदर सरतार स्थिति को समझ ना सके और गीत जारी रखा। तभी एक-एक करके कुछ पुलिसकर्मी स्टेज पर आ गए और सरताज के कानों में शो के समय का खत्म होने की बात कही। जिसके बाद सतिंदर सरताज ने कहा- पुलिस ने कहा है शो बंद कर दो। उन्होंने शो बीच में बंद करने के लिए स्टूडेंट्स से माफी मांगी और फिर कभी आने की बात कही।

इस घटना के बाद स्टूडेंट्स का गुस्सा फूट पड़ा। स्टूडेंट्स ने पंजाब पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया। कैंपस में पंजाब पुलिस के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए गए। लेकिन यूनिवर्सिटी प्रशासन ने स्टूडेंट्स को शांत रहने के लिए कहा। वहीं, स्थानीय पुलिस ने तर्क रखते हुए कहा कि समय खत्म हो गया था। शो की परमिशन शाम 7 से रात 10 बजे तक थी। समय खत्म होने के बाद सतिंदर सरताज से इसे आगे ना बढ़ाने का अनुरोध किया गया, जिसे उन्होंने मान लिया और शो बंद कर दिया।