पंजाबः पुरानी रंजिश को लेकर चली गोलियां, इलाक में दहशत का माहौल, देखें वीडियो

पंजाबः पुरानी रंजिश को लेकर चली गोलियां, इलाक में दहशत का माहौल, देखें वीडियो

अमृतसरः एक तरफ अमृतसर में बीते दिन क्रिसमस का त्योहार और छोटे साहिबजादों की शहादत को समर्पित दिन मनाया जा रहा था। जिसके चलते पुलिस द्वारा जगह-जगह नाकाबंदी कर कड़ी चेकिंग की जा रही थी। इस सख्ती के बावजूद अमृतसर में फायरिंग का मामला सामने आया है। जिसके बाद इलाके में दहशत का माहौल बन गया। गोलीबारी गेट हकीमा थाना क्षेत्र के छोटा हरिपुरा में हुई। इससे परिवार में दहशत मच गई। उन्होंने बताया कि उक्त बदमाशों का उनके बेटे से झगड़ा हुआ था, जिसका बदला लेने के लिए उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया गया। इस घटना के संबंध में पीड़ित परिवार के अशोक कुमार और उनकी पत्नी ने बताया कि वे अपने घर की छत पर खड़े थे। तभी कुछ अज्ञात लोग कार में सवार होकर आए और उनके घर की ओर इशारा करने लगे।

जब उन्होंने उससे इस बारे में पूछताछ करने की कोशिश की तो वह गाड़ी को कुछ दूर तक ले गया और हवा में गोलियां चलाने लगा। अशोक कुमार ने बताया कि उनका बेटा साहिल पहले जेल में था, अब जमानत पर बाहर आया हुआ है। परिजनों का कहना है कि साहिल को पहले ही घर से निकाल दिया गया है। साहिल का जेल में किसी से झगड़ा हो गया था। कुछ अज्ञात युवक उसे ढूंढते हुए देर रात घर से निकले और उन्होंने फायरिंग करनी शुरू कर दी। मौके से गोलियों के खोल भी बरामद हुए हैं। इसकी जानकारी पीड़ित परिवार ने पुलिस अधिकारियों को दे दी है। उन्होंने पुलिस से अपनी और अपने परिवार की जान की सुरक्षा की मांग की है।

दूसरी और मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों द्वारा पूरे मामले की जांच की जा रही है। इस संबंध में जब थाना गेट हकीम के पुलिस अधिकारी हर्षनदीप सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि क्योंकि आज क्रिसमस का दिन है। उनकी ड्यूटी अलग-अलग जगहों पर है। इन सभी मुद्दों पर पीड़ित परिवार से मिलकर चर्चा की गई है और अब मामले की जांच की जा रही है और जांच के बाद ही कोई कार्रवाई की जाएगी।