पंजाबः BSF और तस्करों में चली गोलियां, 30 किलो हेरोइन सहित 2 गिरफ्तार, एक घायल

पंजाबः BSF और तस्करों में चली गोलियां, 30 किलो हेरोइन सहित 2 गिरफ्तार, एक घायल

फिरोजपुरः पंजाब में नशे के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत बीएसएफ और पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है। जिले में बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स और पंजाब पुलिस की पाकिस्तानी तस्करों के साथ फायरिंग हुई है। बीएसएफ ने 2 तस्करों को पकड़ने में भी सफलता हासिल की है। इनमें से एक की गोलियां लगने से हालत गंभीर है। वहीं इस ऑपरेशन में बीएसएफ ने 29.26 किलोग्राम हेरोइन भी जब्त की है। फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।

मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना तड़के करीब पौने 3 बजे की है। सूचना मिलने के बाद बीएसएफ और पंजाब पुलिस (CI फिरोजपुर) द्वारा गांव गट्टी मटर के पास सतलुज नदी के किनारे पर एक संयुक्त अभियान चलाया गया था। मध्यरात्रि लगभग 2:45 बजे बीएसएफ ने पाकिस्तान से भारत की तरफ आ रहे कुछ पाक तस्करों की गतिविधि देखी। बताया जा रहा है कि सैनिकों ने शुरू में उन्हें चुनौती दी, लेकिन उनकी प्रतिक्रिया पर खतरा भांपते हुए बीएसएफ जवानों ने तस्करों पर फायरिंग शुरू कर दी। तस्करों की तरफ से भी जवाबी फायरिंग भी की गई।

इस बीच एक तस्कर के हाथ पर गोली लगी है। इसके बाद बीएसएफ और CI फिरोजपुर ने 2 तस्करों को खेप के साथ गिरफ्तार कर लिया। बीएसएफ अधिकारियों अनुसार, एक नीले रंग के ड्रम में कुल 26 पैकेट मिले हैं, जिन्हें तोला गया तो कुल वजन लगभग 29.26 किलोग्राम था। प्राथमिक उपचार के बाद घायल तस्कर को सिविल अस्पताल रेफर कर दिया गया। इलाके में सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है।