पंजाबः 6 दिन से लापता युवक का श+व हुआ बरामद 

पंजाबः 6 दिन से लापता युवक का श+व हुआ बरामद 

नवांशहरः काठगढ़ पुलिस ने सतलुज नदी में डूबे अफगानिस्तान के युवक का शव छठे दिन बरामद कर लिया है। मृतक युवक की पहचान 28 वर्षीय सैयद मुस्तफा के रूप में हुई है। युवक अपने चार दोस्तों के साथ सतलुज नदी में नहाने आया था जहां वह पानी के बहाव में बह गया। युवक रोजगार की तलाश में भारत आया था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शवगृह में रखवा दिया है। पोस्टमॉर्टम के बाद शव वारिसों को सौंप दिया जाएगा।

जानकारी देते हुए काठगढ़ थाना प्रभारी पवित्र सिंह, पुलिस चौकी आंसर प्रभारी एएसआई सिकंदर सिंह ने बताया कि लापता युवक सैयद मुस्तफा का शव बरामद कर लिया है। मृतक युवक इस समय एकमजोत कॉलोनी मोहाली में रह रहा था। उन्होंने बताया कि युवक अफगानिस्तान से रोजगार की तलाश में मोहाली आये थे, जो कि मोहाली की एकमजोत कॉलोनी में किराये के मकान में रह रहे थे। इनमें से एक युवक प्राइवेट फैक्ट्री में काम करता था। जबकि बाकी लोग अभी भी रोजगार की तलाश में हैं।

चारों ने 3 मार्च दिन रविवार को टैक्सी ली और सतलज नदी के पास घूमने आए। इस मौके पर सैयद मुस्तफा पुत्र हुसैन मुस्तफा, अहमद शमीद पुत्र अब्दुल शमीद, गुलाम हैदर पुत्र गुलाम हजरत, रोमन सतार पुत्र अब्दुल सतार नहाने गए। सतलज नदी के पानी में से तीन वापस आ गए जबकि सैयद मुस्तफा पानी से बाहर नहीं आया। युवकों ने उसकी काफी तलाश की, लेकिन जब वह लापता हो गया तो पुलिस को सूचना दी गई। काठगढ़ थाना प्रभारी पवित्र सिंह ने तुरंत कार्रवाई करते हुए गोताखोरों की मदद ली, लेकिन उन्हें कोई सफलता नहीं मिली और फिर पुलिस ने एनडीआरएफ की मदद से युवक की तलाश शुरू कर दी।

जिसके अनुसार छठे दिन उक्त युवक का शव पानी में तैरता हुआ देखा गया। इसे बाहर निकाला गया। इसके बाद शव को बलाचौर के सरकारी अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया गया है और पोस्टमार्टम के बाद शव वारिसों को सौंप दिया जाएगा। उक्त युवक आस्ट्रेलिया में रहता है। युवक के परिजन भी भारत आ गये हैं और उन्होंने उक्त युवक की पहचान कर ली है।