पंजाबः मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई खूनी झड़प, चलें ईंट-पत्थर, देखें वीडियो

पंजाबः मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई खूनी झड़प, चलें ईंट-पत्थर, देखें वीडियो

तरनतारनः विधानसभा क्षेत्र के गांव खेमकरण में मामूली विवाद के चलते 2 पक्षों में खूनी झड़प हो गई। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर ईंट-पत्थर चले। बताया जा रहा है कि एक घर में भी तोड़फोड़ की गई। मामले की जानकारी देते हुए तारा सिंह के परिवार ने बताया कि हीरा सिंह पक्ष के लोगों ने आकर उनके घर पर हमला कर दिया। उनका कहना था कि उनके लड़के उनके घर के बाहर खड़े रहते हैं और दूसरा पक्ष इसका विरोध करता है। इस मौके पर लवप्रीत सिंह ने कहा कि दूसरा पक्ष उनसे बार-बार बिना बात के झगड़ा करता था और इससे पहले भी वे दो बार राजीनामा कर चुके हैं। उन्होंने अपने घर पर हुए हमले की वीडियो मीडिया के समक्ष रखकर हमलावारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

इस मामले में दूसरे पक्ष के हीरा सिंह ने बताया कि उक्त दूसरे पक्ष का गोपी नाम का लड़का अक्सर उनके खेत में काम करने के दौरान गलत इशारे करता है और गलत टिप्पणी करता है। जिसके कारण जब हमने उसे रोका तो उसने हम पर हमला कर दिया। आरोप है कि इन्हीं व्यक्तियों ने उनकी जमीन से सटी सरकारी जमीन पर कब्जा किया हुआ है। इस मौके पर लखविंदर सिंह फौजी ने कहा कि इससे पहले हमारा दो बार आपसी राजीनामा हो चुका था, लेकिन दूसरा पक्ष बार-बार उनसे झगड़ा करता था। इस संबंध में थाना मुखी भिखीविंड के प्रभारी मोहित कुमार ने कहा कि उन्हें दोनों पक्षों से शिकायत मिली है, मामले की जांच की जा रही है और जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।