पंजाबः इस मामले में ASI को मांगनी पड़ी माफी, देखें वीडियो

पंजाबः इस मामले में ASI को मांगनी पड़ी माफी, देखें वीडियो

लुधियानाः बसंत पार्क के चौकी इंचार्ज को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। जहां संजू और साजन नामक युवकों ने दोस्त को किडनैप करने के मामले में उक्त आरोपियों का पता बताने के मामले युवकों ने एएसआई और उनके साथियों द्वारा मारपीट करने के आरोप लगाए। इस मामले को लेकर जब विवाद बढ़ गया तो उक्त एएसआई ने फोन करके मामले को लेकर माफी मांगी। इसकी ऑडियो युवकों द्वारा वायरल की गई है।

इस मामले को लेकर युवक ने पुलिस कमिश्नर कुलदीप चहल को शिकायत दी है। वहीं मामले की जानकारी देते हुए संजू और साजन ने बताया कि उन्होंने उनके दोस्त मंगा से लूट करने वाले स्विफ्ट कार चालकों की पहचान की थी। उन्होंने बंसत चौकी को फोन कर इसकी सूचना दी। एसएचओ गुरमीत सिंह ने उन्हें चौकी बुलाया। युवकों ने आरोप लगाए कि जब वह दोनों चौकी गए तो पुलिस कर्मचारी शराब पी रहे थे। इस दौरान वह करीब 2 से 3 मिनट पुलिस कर्मचारियों ने उससे सही तरीके से बातचीत की। जिसके कुछ देर बाद एएसआई सारस ने दोनों को पकड़कर मोबाइल छीन लिया। युवकों ने आरोप लगाए कि इस दौरान उन्होने बहसबाजी करते हुए अन्य पुलिस कर्मचारियों ने उन्हें बेवजह डंडों से पीटना शुरू कर दिया। युवकों का आरोप है कि चौकी इंचार्ज गुरमीत सिंह ने पुलिस मुलाजिमों से दोनों की टांगे तोड़ देने की धमकी दी।

इस दौरान आरोप लगाए है कि पुलिस कर्मचारियों ने बेवजह करीब 3 से 4 घंटों तक उन्हें कमरे में बंद रखा। साजन ने पुलिस कमिश्नर कुलदीप सिंह चहल से मांग की है कि मामले की जांच करवा पुलिस कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई की जाए। उनके मोबाइल की लोकेशन चेक कराई जाए ताकि सच्चाई सामने आ सके। इस मामले में थाना सदर के एसएचओ गुरप्रीत सिंह ने कहा कि मामला की जांच करवाई जा रही है। मंगा ने बताया कि वह शहीद भगत सिंह नगर का रहने वाला है। 3 दिसंबर को वह बाइपास से घर जा रहा था। स्विफ्ट कार में सवार 4 युवकों ने उससे जैन मंदिर के पास घेर लिया और मारपीट की। युवकों ने उसे गाड़ी में किडनैप कर लिया। 11 हजार और मोबाइल छीनने के बाद बदमाश उसे महमूदपुरा में फेंक कर भाग गए थे।