पंजाबः सरसों से भरी ट्रैक्टर ट्राली में लगी आग

पंजाबः सरसों से भरी ट्रैक्टर ट्राली में लगी आग

फाजिल्काः पंजाब में अबोहर के गांव आजमवाला की अनाज मंडी में उस समय अफरा-तफरी की स्थिति पैदा हो गई, जब एक सरसों से भरी ट्राली में आग लग गई। किसान जैसे-तैसे ट्राली को खुले स्थान पर ले गया और सभी किसानों के सहयोग से आग पर काबू पाने का प्रयास किया। उसके बाद फायर ब्रिगेड को घटना की सूचना दी गई। बाद में फायर कर्मियों द्वारा आग पर काबू पाया गया।

जानकारी के अनुसार, खियोवाला ढाब निवासी किसान हैप्पी सिंह शुक्रवार को सरसों लेकर अनाज मंडी आजमवाला पहुंचा था। बिजली तारों में स्पार्किंग के बाद वहां खड़ी ट्रैक्टर ट्राली में आग लग गई। जैसे ही उसे इस बात का पता चला तो वह ट्रैक्टर को स्टार्ट कर खुले स्थान पर ले गया और कूद गया। उसने वहां मौजूद अन्य किसानों की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश की।

सूचना पाकर फाजिल्का से फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची। फायर कर्मी रमन कुमार, गुरमीत सिंह, जग्गा राम और जसप्रीत सिंह ने आग पर काबू पाया। आग से सरसों जलकर खाक हो गई, वहीं ट्रैक्टर के कुछ हिस्से को भी नुकसान पहुंचा है। किसान हैप्पी का कहना है कि आग से उसे काफी नुकसान हो गया।