पंजाबः मान सरकार को बड़ा झटका, मोहल्ला क्लीनिक बनाने पर केंद्र हुई सख्त, दी ये चेतावनी

पंजाबः मान सरकार को बड़ा झटका, मोहल्ला क्लीनिक बनाने पर केंद्र हुई सख्त, दी ये चेतावनी

जालंधर/वरुणः पंजाब में सीएम भगवंत मान सरकार मोहल्ला क्लीनिक को लेकर बड़ा झटका लगा है। मोहल्ला क्लीनिक बनाए जाने को लेकर केंद्र सरकार ने सख्त रवैय्या अपनाया है। केंद्र सरकार ने मोहल्ला क्लीनिक खोले जाने पर कड़ा संज्ञान लिया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि पंजाब सरकार ने प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY) योजना के पैसे का गलत इस्तेमाल किया है। इस पैसे से पंजाब में 500 मोहल्ला क्लीनिक खोल दिए गए हैं। केंद्र सरकार ने चेतावनी दी है कि उनके पास सिवाय कार्रवाई के और कोई विकल्प नहीं रह गया है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि पंजाब समेत अन्य कुछ राज्यों में भी प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY) के फंड का उपयोग करके अपने अलग-अलग नामों से सुविधाएं बनाई हैं। पंजाब में उन सुविधाओं को मोहल्ला क्लीनिक और आम आदमी क्लीनिक जैसे नाम दिए गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने सांसद युवजाना श्रमिका राइथु और के रघु राम कृष्णा राजू के पूछे गए सवाल का उत्तर देते हुए लोकसभा में दावा किया कि पंजाब और आंध्र प्रदेश की सरकारें राज्य मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (MOU) का उल्लंघन कर रही हैं।

उन्होंने कहा कि इस संबंध में पंजाब और आंध्र प्रदेश सरकारों को पत्र भी लिखा गया है। मनसुख मांडविया ने कहा कि वह चाहते हैं कि जनकल्याण के लिए राज्य सरकारें और केंद्र बिना किसी राजनीति के एक साथ काम करें। लेकिन जो फंड भेजे जा रहे हैं उनको किसी दूसरे नाम से उपयोग करना ठीक नहीं है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर राज्य MOU के तहत इस योजना के मानदंडों का पालन न कर केंद्र सरकार की योजनाओं को बंद करते हैं तो केंद्र के पास कार्रवाई के अलावा कोई विकल्प नहीं रह जाएगा।