पंजाबः अकाली दल के 6 बड़े नेता विजिलेंस के रडार पर! अफसरों ने तैयार किया कच्चा ड्राफ्ट

पंजाबः अकाली दल के 6 बड़े नेता विजिलेंस के रडार पर! अफसरों ने तैयार किया कच्चा ड्राफ्ट

चंडीगढ़ः पंजाब में विजिलेंस ब्यूरो की अब तक जितनी भी कार्रवाई हुई, उनमें ज्यादातर में कांग्रेस के पूर्व मंत्री और विधायक शामिल थे। अब विजिलेंस ने अपनी जांच अकाली दल के पूर्व मंत्रियों, विधायकों, मुख्य संसदीय सचिव तक पहुंचा दी है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक विजिलेंस के रडार पर अकाली के 6 बड़े नेता हैं जिन पर आय से अधिक संपत्ति जमा करने का संदेह है। सूत्रों के अनुसार विजिलेंस ने अकाली दल के इन 6 बड़े नेताओं के खिलाफ कच्चा चिट्ठा तैयार कर लिया है। पंजाब सरकार ने इन नेताओं के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति बनाने के मामले में तथ्य जुटाने के लिए एसपी और डीएसपी स्तर के अधिकारियों की ड्यूटी लगाई थी। इन अधिकारियों द्वारा तैयार प्रारंभिक तथ खोज रिपोर्ट के आधार पर ही विजिलेंस कार्रवाई करने जा रही है।

दरअसल, पिछले कई महीनों से विजिलेंस को अकाली दल और बीजेपी सरकार के दौरान विभागों में हुए घोटालों और भ्रष्टाचार की शिकायतें मिल रही थीं और इन शिकायतों की जांच के लिए एसपी और डीएसपी स्तर के अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई थी, जिन्होंने अपनी रिपोर्ट विजिलेंस को भेज दी है। विजिलेंस अधिकारियों ने बताया कि अकाली दल और बीजेपी सरकार के दौरान सिंचाई विभाग में हुए कथित 2000 करोड़ रुपये के घोटाले की जांच में अकाली दल के दो पूर्व मंत्री जनमेजा सिंह सेखों और शरणजीत सिंह ढिल्लों जांच का सामना कर रहे हैं। इसके अलावा विजिलेंस को शिक्षा, ग्रामीण विकास एवं पंचायत, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग में भी वित्तीय अनियमितताओं शिकायतें भी हासिल हुई थी।