पंजाबः बाहरी राज्यों से नशा लाकर सप्लाई करते 4 तस्कर गिरफ्तार, देखें वीडियो

पंजाबः बाहरी राज्यों से नशा लाकर सप्लाई करते 4 तस्कर गिरफ्तार, देखें वीडियो

लुधियानाः खन्ना पुलिस ने नशा विरोधी अभियान के तहत बाहरी राज्यों से नशा लाकर पंजाब में सप्लाई करने वाले 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। ड्राइविंग की आड़ में ड्रग्स की सप्लाई की जाती थी। पुलिस ने नशा तस्करी 2 अलग-अलग मामलों में 4 लोगों को गिरफ्तार कर 2 क्विंटल 49 किलो चूरा पोस्त बरामद की है। दोनों ही मामलों में कैंटरों के बीच गुप्त तरीके से चूरा पोस्त की खेप तस्करी कर ले जाई जा रही थी। एसएसपी अमनित कोंडल ने बताया कि सदर पुलिस ने गांव अलौड़ के पास नाका लगाया हुआ था।

इसी दौरान एक कैंटर को शक के आधार पर रोका गया। इसे जसपाल सिंह बिल्लू निवासी बडाली (रोपड़) चला रहा था। उसके साथ गुरसेवक सिंह निवासी ढंढराली (रोपड़) बैठा था। इस दौरान गुरसेवक ने खुद को गाड़ी का मालिक बताया। कैंटर की तलाशी के लिए डीएसपी राजेश कुमार को मौके पर बुलाया गया। डीएसपी की देखरेख में जब तलाशी ली गई तो 1 क्विंटल 49 किलो चूरा पोस्त बरामद हुई।

थाना सिटी 2 की पुलिस ने 19 दिसंबर को कैंटर चालक जसवीर सिंह जस्सी निवासी बरास (पटियाला) और गगनदीप सिंह गग्गी निवासी गढ़शंकर को 5 किलो चूरा पोस्त के साथ गिरफ्तार किया था। कैंटर में इलेक्ट्रॉनिक सामान लोड किया हुआ था। कैंटर के पीछे हिस्से में सील लगी हुई थी। जिससे SHO गुरमीत सिंह को शक हो गया। पुलिस ने आरोपी को 3 दिन के रिमांड पर लिया है। पुलिस ने इस मामले में कंपनी के अधिकारियों को बुलाया है। जिसके बाद आरोपी ड्राइवर और कंपनी अधिकारियों की मौजूदगी में सील खोली गई तो 1 क्विंटल पोस्त बरामद हुई। पुलिस ने बताया कि जसवीर के खिलाफ पहले भी एसएएस नगर में नशा तस्करी का मामला दर्ज है।