पंजाबः दातर दिखाकर लूटपाट करने वाले गिरोह के 3 आरोपी गिरफ्तार, देखें वीडियो

पंजाबः दातर दिखाकर लूटपाट करने वाले गिरोह के 3 आरोपी गिरफ्तार, देखें वीडियो

नवांशहरः जिला नवांशहर के थाना औड की पुलिस ने लोगों को दातार दिखाकर लूटपाट करने वाले अंतर जिला गिरोह का पर्दाफाश करते किया है। इस मामले में पुलिस ने 03 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपिये से 2 दातार, 12 मोबाइल फोन, एक मोटर साइकिल और एक चांदी का चैन बरामद की है। मामले की जानकारी देते हुए एसपीडी मुकेश कुमार ने बताया कि शरारती तत्वों के खिलाफ चलाए गए मुहिम के तहत डीएसपी नवांशहर और थाना प्रभारी औड ने संयुक्त तौर पर लूटपाट करने वाले गिरोह के 3 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में यह खुलासा हुआ है कि नवांशहर के अलावा आस पास के जिलों में भी लूटपाट वारदात को अंजाम दे चुका है।

इन लोगो का बैक ग्राउंड भी अपराधी है जिस पर कई मामले दर्ज है। बलविंदर सिंह पर कुल 5 मुकदमे दर्ज है, वहीं सतनाम के ऊपर भी 2 मामले दर्ज है, जबकि तीसरे साथी रंजित अभी कुछ समय पहले गैंग से जुड़ा है। इसके ऊपर अभी यह पहला मुकदमा ही दर्ज हुआ है। इन लोगो ने जिले में 4 वारदात को अंजाम दिया है। जिसे उन लोगों ने माना है बाकी के दूसरे जिले रोपड़, गढ़शंकर में भी 12 वारदात को अंजाम दिया है। उस जिले के अधिकारी से मिल कर उन्हे जानकारी देंगे।

मोबाइल 12 जो बरामद हुआ है। उसकी फोरेंसिक जांच करवा करके उनके सही मालिक को सौप दिया जायेगा। मोटर साइकिल के बारे में उन्होंने कहा की इन लोगों ने लुधियाना से चोरी करके जाली नंबर लगा कर अलग-अलग क्षेत्र में लूटपाट की वारदात को अंजाम दे रहे थे। इन आरोपियों को पुलिस पकड़ने में बलविंदर सिंह भागते हुए गिर गया। जिसके बाद उसके पैर में फ्रेक्चर हो गया, जिसे मेडिकल ट्रीटमेंट करवा दिया गया है।