पंजाबः नहीं कम हो रहा मौतों का आंकड़ा, नशे की ओवरडोज से 2 की मौत

पंजाबः नहीं कम हो रहा मौतों का आंकड़ा, नशे की ओवरडोज से 2 की मौत

तरनतारनः पंजाब सरकार द्वारा नशे के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत भले ही कार्रवाई की जा रही है। लेकिन सच है कि राज्य में नशे के कारण हो रही मौतों का आंकड़ा अभी भी कम नहीं हो रहा है। पंजाब में आए दिन नशे की ओवरडोज से मौत के मामले सामने आ रहे है। वहीं जिला तरनतारन के सरहदी हलका खेमकरण में आज नशे के कारण 2 नौजवानों की मौत हो गई।

मृतकों की पहचान बलदेव सिंह (43) और निशान सिंह (40) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार दोनों नौजवानों ने एक साथ ही नशे के टीके लगाए थे। इस संबंधित जानकारी मिलने पर लोगों ने उन्हें इलाज के लिए वल्टोहा के प्राईवेट अस्पताल पहुंचाया, जहां दोनों को ही मृत घोषित कर दिया गया। बता दें कि मृतक निशान सिंह निवासी वल्टोहा के पिता और भाई की भी नशे के कारण मौत हो चुकी है।