पंजाबः स्कूल बस और बाइक की टक्कर में 1 छात्र की मौ'त, दूसरा घायल

पंजाबः स्कूल बस और बाइक की टक्कर में 1 छात्र की मौ'त, दूसरा घायल

गुरदासपुरः पंजाब में धुंध के कारण सड़क हादसों के मामलों में बढ़ौतरी हो गई है। वहीं मिली जानकारी के मुताबिक स्कूल बस ने बाइक को टक्कर मार दी। जिसमें एक छात्र की मौत हो गई। जबकि दूसरा छात्र गंभीर रूप में घायल हो गया। घायल को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।दोनों छात्र अपनी बाइक से स्कूल जा रहे थे। पुलिस के घटना की जानकारी दे दी गई है।

जानकारी के अनुसार, धुंध के दौरान गांव सकरी निवासी नौजवान लवप्रीत मसीह (17) व रोहित मसीह (15) चचेरे भाई अपने मोटरसाइकिल पर सवार होकर गांव सक्करी आ रहे थे। इस दौरान एक निजी स्कूल की बस ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। जिसके चलते नौजवान लवप्रीत की मौके पर मौत हो गई। रोहित गंभीर रूप से जख़्मी हो गया। जिसको इलाज के लिए अमृतसर दाखिल करवाया गया है।

परिजनों ने बताया कि लव सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल शाहपुर गोराया में 12वीं कक्षा का विद्यार्थी था। अपने भाई के साथ स्कूल पढ़ने के लिए जा रहा था इस सबंधी पुलिस थाना डेरा बाबा नानक ने अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना इंचार्ज विक्रमजीत सिंह का कहना है कि गहरी धुंध के चलते एक निजी स्कूल की बस व मोटरसाइकिल के बीच भी हादसा हुआ है। इस सबंधी भी कार्रवाई की जा रही है। गांव सक्करी निवासियों ने बताया कि गांव सस्करी से शाहपुर गोराया को जाने वाले सड़क के किनारे न होने के चलते राहगीरों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।