पंजाबः बाढ़ आने के बाद धारा 144 लागू

पंजाबः बाढ़ आने के बाद धारा 144 लागू

मानसाः जिले में बाढ़ में डूबने की घटनाओं को देखते हुए जलभराव वाली जगहों पर सेल्फी लेने पर रोक लगा दी गई है। मानसा के जिला मजिस्ट्रेट ने धारा 144 के तहत यह पाबंदी लगाई। आदेश में कहा गया है कि किसी भी जलभराव वाले क्षेत्र, टूटे बांध, पुल और नदी-नालों पर मोबाइल से सेल्फी नहीं ली जाएगी। यह आदेश 31 जुलाई तक लागू रहेगा।

वहीं मानसा के सरदूलगढ़ का घग्गर से डूबने का खतरा बना हुआ है। इसे देखते हुए अब मानसा-सिरसा नेशनल हाईवे पर ही बांध बनाया जा रहा है। प्रशासन के साथ मिलकर लोगों ने भी यहां ट्र्रैक्टर के जरिए मिट्‌टी डालनी शुरू कर दी है।