पंजाब : हाई सिक्योरिटी नंबर पलेट ना लगाने वाले लोगों के पुलिस ने काटे चालान, देखें वीडियो

पंजाब :  हाई सिक्योरिटी नंबर पलेट ना लगाने वाले लोगों के पुलिस ने काटे चालान, देखें वीडियो

फिरोजपुर: पंजाब सरकार द्वारा कल तक लोगो को अपनी गाड़ियों पर हाई सैक्योर्टी नंबर पलेट लगाने का समय दिया गया था और आज बिना हाई सैक्योर्टी नंबर पलेट के चला रहे वाहनो के चालान काटने शुरू कर दिये गए है। पहला चालान दो हज़ार का होगा और दूसरा चलाने तीन हज़ार का और उसके बाद पांच हज़ार का चालान काटा जायेगा। पंजाब सरकार के दिशा निर्देशों पर आज फ़िरोज़पुर छावनी की सात नंबर चौंक पर फ़िरोज़पुर पुलिस द्वारा एक बड़ा नाका लगाकर जहां लोगो के चालान काटे गये। वहीं जिन लोगो द्वारा अपने वाहन हाई सैक्योर्टी नंबर पलेट लगा कर चलाये जा रहे थे और जिनके वाहनो के सभी काग़ज़ात पूरे थे। उनको गुलाब का फूल देकर सनमानित किया गया एस पी इन्वेस्टिगेशन फ़िरोज़पुर रणधीर कुमार ने बताया कि उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देशों के चलते आज फ़िरोज़पुर में वाहनो की चैकिंग की जा रही है।

जिन लोगो के हाई सैक्योर्टी नंबर पलेट नहीं लगी हुई उनके चालान काटे जा रहे है। जो लोग ट्रैफ़िक नियमों की पालना कर रहे है, उनको गुलाब का फ़ुल दे कर स्न्मानित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकारी or ग़ैर सरकारी सभी वाहनो को हाई सैक्योर्टी नंबर पलेट लगाना जरूरी है और ट्रैफ़िक नियमों की पालना ना करने वालों के चालान काटे जायेगे।