पंजाबः बाढ़ पीड़ितों के लिए Nestle India limitd ने भेजी 800 ग्लोसरी की किट, देखें वीडियो

पंजाबः बाढ़ पीड़ितों के लिए Nestle India limitd ने भेजी 800 ग्लोसरी की किट, देखें वीडियो

मोगाः पंजाब में पिछले दिनों बाढ़ जैसे हालातों के कारण कई जिलों में अभी भी हालात खराब है। वहीं बीते दिनों धर्मकोट हल्के में आई सतलुज में बाढ़ के कारण इस हल्के के करीब 4 से 5 गांव पूरी तरह से प्रभावित हुए है। बाढ़ प्रभावित लोगों को जहां समाज सेवी संस्थाएं अपना सहयोग दे रही है, वहीं पंजाब सरकार द्वारा Nestle India Ltd के सहयोग से 800 ग्लेसरी की किट भेजी जा रही है।

जिससे बाढ़ पीड़ितों की मदद की जा सके।वहीं इस मामले की जानकारी देते हुए विधायक लाडी डोस ने बताया कि धर्मकोट एरिया के काफी गांव सतलुज दरिया के साथ सटे हुए है। इस आपदा के कारण करीब 4 से 5 गांव प्रभावित हुए है। जिनमें करीब 600 के करीब परिवार रहते है, जहां बहुत नुकसान हुआ है। हालांकि उन्होंने कहा कि अभी वहां के हालात काफी ठीक हो गए है। विधायक ने कहा इनकी सहायता के लिए आज सरकार द्वारा Nestle India Ltd  के सहयोग से 800 गलेसरी किट भेजी गई। जिसमें घर की रसोई का सारा सूखा राशन है। इसे ट्रालियों में लोड करके भेजा जा रहा है। विधायक ने कहा कि आगे भी सरकार द्वारा इसी तरह मदद की जायेगी। वहीं दूसरी ओर किसानों को लेकर विधायक ने कहा कि किसानों की भरपाई सरकार के वायदे के मुताबिक की जाएगी।