पंजाबः तहसील कैंपलेक्स में सुबह 10 बजे तक सरकारी कार्यालयों में लगे रहे ताले, देखें वीडियो

पंजाबः तहसील कैंपलेक्स में सुबह 10 बजे तक सरकारी कार्यालयों में लगे रहे ताले, देखें वीडियो

नहीं पहुंचता सुबह 7 बजे तक कोई भी कर्मचारी या अधिकारी

फिरोजपुरः पंजाब सरकार की ओर से सरकारी दफ्तरों का समय सुबह 7 से दुपहर 2 बजे तक कर दिया गया है। मगर सरकारी बाबू अभी भी 10 बजे से पहले अपनी ड्यूटी पर नहीं आते, लोग सुबह 7 बजे से उनके दफ्तरों के बाहर बैठकर उनका इंतजार करते हुए नजर आ रहे हैं। फिरोजपुर के कस्बा ममदोट के तहसील कंपलेक्स की है जहां पर सुबह 7 से 10 बजे तक कोई भी कर्मचारी और अधिकारी अपने कार्यालय में अपनी ड्यूटी पर नहीं पहुंचा और काम करवाने आए लोग सुबह 7 बजे से तहसील कंपलेक्स में पहुंच गए थे। अधिकारियों और कर्मचारियों का इंतजार कर रहे हैं मगर कंपलेक्स के कई कमरों में ताला जड़ा हुआ है। कई कमरों में एसी, लाइट जल रही है जो शायद अधिकारियों के आने का इंतजार कर रही हैं।

मगर कोई भी अधिकारी या कर्मचारी अभी तक कार्यालय में नहीं पहुंचा और तहसील कंपलेक्स में अपना कामकाज करवाने के लिए आए लोग परेशान है। लोगों का कहना है कि हमने अपनी जमीन की निशानदेही करानी है और 1 महीने से इस तरह चक्कर काट रहे हैं मगर हमारा काम अभी तक नहीं हुआ हम सुबह कार्यालय के बाहर बैठ जाते हैं और शाम को चले जाते हैं ऐसा रोज ही होता है।