पंजाब: कांग्रेस को बड़ा झटका, भाजपा में शामिल हुए अश्विनी सेखड़ी, देखें वीडियो

पंजाब: कांग्रेस को बड़ा झटका, भाजपा में शामिल हुए अश्विनी सेखड़ी, देखें वीडियो

चंडीगढ़ः आगामी लोकसभा चुनाव से पहले पंजाब कांग्रेस को एक बड़ा झटका लगा है। पंजाब कांग्रेस के वरिष्ठ पूर्व विधायक अश्वनी सेखड़ी  राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी को ज्वाइन कर लिया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में सेखड़ी बीजेपी में शामिल हुए। 

पंजाब कांग्रेस से पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह, सुनील जाखड़ और जयवीर शेरगिल के बाद अब अश्वनी सेखड़ी ने बीजेपी का दमन थाम लिया है। पार्टी के सूत्रों का कहना है कि सेखड़ी पीपीसीसी अध्यक्ष राजा वड़िंगकी कारगुजारी  से असंतुष्ट थे और उनको लगातार नजरअंदाज किया जा रहा था। हालांकि पंजाब कांग्रेस लाख दावे कर ले प्रदेश में अपनी मजबूती को लेकर, लेकिन पार्टी में ऐसा लग रहा है, कि बीजेपी में जाने की होड़ लगी हुई है। कांग्रेस के कई दिग्गज नेता पहले ही बीजेपी में शामिल हो चुके है। ऐसे में  पंजाब कांग्रेस अपनी सियासी जमीन खोती नजर आ रही है।

एक समय ऐसा था पंजाब में कांग्रेस की सरकार रहती थी, लेकिन अब पार्टी के कटड़ नेता ही पाला बदलते नजर आ रहे है। जिसकी बड़ी वजह प्रदेश कांग्रेस नेताओं में आपस में बने गुट है। पहले कैप्टन और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच होने वाली खींचतान जगजाहिर है। अब प्रदेश कांग्रेस के मुखिया राजा वड़िंग से नेताओ की नाराजगी चल रही है।

पंजाब में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ की रणनीति से बीजेपी के मजबूती बढ़ती दिखाई दे रही है। जाखड़ की कांग्रेस में भी एक मजबूत पकड़ मानी जाती थी। जिसकी वजह से आज कांग्रेस के कई नेता बीजेपी में उनके नेतृत्व में जुड़ना चाह रहे है। प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद जाखड़ कह भी चुके है, कि बीजेपी पंजाब में ऐसी मौजूदगी बनाने की तैयारी में है, जहां किसी और साथ के सहारे की जरूरत न पड़े।