पंजाबः नहर में छात्रा की मौत से पहले की वीडियो आई सामने

पंजाबः नहर में छात्रा की मौत से पहले की वीडियो आई सामने

फरीदकोट : गांव पक्खी कलां की रहने वाली व IELTES की छात्रा ने कुछ दिन पहले सरहिंद केनाल में कूद कर आत्महत्या की थी। छात्रा पहचान जसपिंदर कौर निवासी गावं पखी कलां की रहने वाली 18 वर्षीय के तौर पर हुई है। छात्रा का दुपट्टा, चप्पल व बैग नहर किनारे पड़े मिले थे। जिस से अंदाजा लगाया जा रहा है कि उसने नहर में छलांग लगाई होगी। शव को ढूंढने के लिए परिजन व पुलिस प्रशासन कड़ी मुश्क्कत की पर अभी तक छात्रा का कोई पता नही लग पाया। बता दें कि नहर में कूदने से पहले जसपिंदर कौर ने अपने शोशल मीडिया अकॉउंट पर एक वीडियो डाल कर अपनी मौत का कारण घर में कथित भेद भाव वे परिवार का नेगटिव व्यवहार को बताया है।

जसपिंदर कौर ने अपनी वीडियो में कहा है कि उस के घर वाले बार बार उस की तुलना बड़ी बहन जो विदेश में है, के साथ करते है। उसने कहा के परिवार वाले उस को समझ नही रहे है और ऐसे नेगटिव सोचने वालों के साथ वह नही रह सकती, उसकी डिप्रेशन की दवाइयां भी चल रही है। जिससे वह घर वालों की बातों से चिढ़ जाती है। जसपिंदर कौर के नहर में कूदने के बारे में परिजन कुछ भी बोलने को तैयार नही है। बता दें कुछ समय पहले इस छात्रा की माता की मृत्यु हो गई थी।  इस पूरे मामले के बारे में जब फरीदकोट कोतवाली के मुख्य अफसर GP सिंह सेखों से बात की गई तो उन्होंने बताया की उन्हें PCR के माध्यम से एक लड़की के नहर में कूदने की सूचना मिली थी जिस की तलाश की जा रही है और परिवार जो ब्यान दर्ज करवाएगा उसी के अधार पर कार्रवाही की जाएगी।